Whatsapp Blurry Image Scam : वॉट्सऐप पर ब्लर फोटो स्कैम से सावधान! हैकर्स फोन का पूरा एक्सेस ले सकते हैं.

Whatsapp Blurry Image Scam : WhatsApp यूजर्स को धोखाधड़ी का बड़ा खतरा सता रहा है। यह नया घोटाला WhatsApp पर फोटो भेजकर किया जा रहा है। इसमें हैकर्स यूजर के फोन पर एक धुंधली फोटो भेजते हैं। धुंधली फोटो के नीचे एक कैप्शन भी होता है, जिसकी वजह से ज्यादातर यूजर उस फोटो को डाउनलोड कर लेते हैं। हैकर्स यूजर को अपने जाल में फंसाने के लिए धुंधली फोटो के साथ-साथ ‘मुझे आपकी एक पुरानी फोटो मिली है’ या ‘देखिए, इस फोटो में दिख रहा व्यक्ति आपका भाई है’ जैसी लाइन का इस्तेमाल करते हैं। यूजर उत्सुकतावश ऐसी फोटो पर क्लिक कर देते हैं और यहीं से साइबर अपराधियों का असली खेल शुरू होता है।

हैकर्स को मिल जाता है फोन का पूरा एक्सेस

इस घोटाले के लिए चालाक हैकर्स स्टेगनोग्राफी ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए हैकर्स किसी भी फोटो में मैलिशियस कोड एम्बेड कर देते हैं। जैसे ही यूजर मैलिशियस कोड वाली फोटो पर क्लिक करता है, इस मैलिशियस कोड में छिपा मैलवेयर डिवाइस में घुस जाता है। जैसे ही मैलवेयर डिवाइस में पहुंचता है, हैकर्स को यूजर के फोन का पूरा एक्सेस मिल जाता है।

मैसेज और OTP देख सकते हैं

इसके जरिए हैकर यूजर के फोन में बैंकिंग और UPI ऐप एक्सेस करने के साथ ही टेक्स्ट मैसेज और OTP भी देख सकते हैं। कुल मिलाकर इस स्कैम के जरिए हैकर को यूजर के फोन का रिमोट एक्सेस मिल जाता है और वह अपनी मर्जी के मुताबिक यूजर के फोन में मौजूद डेटा से छेड़छाड़ कर सकता है।

ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

अनजान नंबर से आए फोटो और वीडियो न खोलें

अगर आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से फोटो और वीडियो आए तो उन्हें इग्नोर करें। आप चाहें तो जिस नंबर से फोटो आए हैं, उस पर कॉल करके पुष्टि कर सकते हैं कि वह कौन है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही फोटो पर क्लिक करें।

ऑटो-डाउनलोड बंद करें

खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप WhatsApp में ऑटो-डाउनलोड फीचर को डिसेबल कर सकते हैं। WhatsApp सेटिंग में दिए गए स्टोरेज और डेटा सेक्शन में आपको मीडिया ऑटो-डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा।

समय-समय पर डिवाइस को अपडेट करते रहें

स्मार्टफोन को समय-समय पर अपडेट करते रहना जरूरी है। कंपनियां यूजर्स की सुरक्षा के लिए नियमित अपडेट रोल आउट करती रहती हैं। इनमें ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ-साथ सुरक्षा पैच भी शामिल हैं, जो आपको ऐसे घोटालों से बचाने में मदद करते हैं।

Leave a Comment