‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की है। इन दिनों वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रही हैं। रॉकी से शादी के बाद हिना ससुराल में राजकुमारी की तरह रह रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ससुराल वाले के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में टीवी एक्ट्रेस हिना ने शादी के बाद उनकी लाइफ में आए अच्छे बदलाव की झलक दिखाई है। साथ ही इंस्टाग्राम ट्रेंड फॉलो करते हुए उन्होंने ससुराल वालों के साथ एक्सपेक्टेशन और रियल्टी पर रील बनाई है।
हिना खान ससुराल में कर रहीं राज
इस वीडियो की शुरुआत में हम देख सकते हैं कि एक्सपेक्टेशन वाले हिस्से में हिना एक अच्छी बहू की तरह चेहरे पर मुस्कान के साथ सभी को खाना परोसती नजर आईं, जबकि रियल्टी वाले पार्ट में ससुराल वाले एक्ट्रेस की सेवा करते दिखाई देते हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने बहुत ही प्यारा कैप्शन भी शेयर किया है। हिना ने लिखा, ‘उम्मीद और हकीकत… ससुराल वालों का इतना साथ पाकर कैसा लगता है… हां, वे लंबे समय से मेरा परिवार रहे हैं और वे मुझे राजकुमारी जैसा महसूस कराते हैं.।
न सिर्फ आधिकारिक शादी के बाद बल्कि शुरू से ही। भले ही उनमें से लगभग सभी कैमरे से शर्माते हैं, लेकिन वे बिना किसी झिझक या सवाल के मेरे साथ यह वीडियो बनाने के लिए तैयार हो गए… बस मुझे खुश करने के लिए मेरे आस-पास इतना प्यार पाकर मैं धन्य हूं, ऐसे लोगों का होना खुशी की बात है जो मौज-मस्ती को समझते हैं और यह समझते हैं कि खुशहाल जीवन जीना कितना जरूरी है। स्पोर्ट बनने के लिए आप सभी का शुक्रिया। इस वीडियो के सारे पात्र काल्पनिक हैं।’
कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की कौन कर रहा देखभाल
4 जून को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ अपनी शादी की घोषणा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए की थी, जिसमें कोर्ट सेरेमनी की कुछ प्यारी झलकियां देखने को मिली थी। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई साड़ी में हिना दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कैंसर से जूझ रही हिना खान की सेवा अब रॉकी जायसवाल के बाद उनके ससुराल वाले कर रहे हैं।