SBI FD Rates : SBI ने घटाया एफडी पर ब्याज, 15 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें.

SBI FD Rates : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज घटा दिया है। बैंक ने एफडी पर ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती की है। यह ब्याज 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर है। एसबीआई बैंक की नई दरें कल यानी 15 अप्रैल से लागू होंगी। एसबीआई बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक 5 से 10 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। इस एफडी पर ब्याज 7.50 फीसदी है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद ज्यादातर बैंक एफडी पर ब्याज दरें घटा रहे हैं। अब तक यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक जैसे कई बैंक एफडी पर ब्याज घटा चुके हैं। अब इस गिनती में एसबीआई बैंक का नाम भी शामिल हो गया है।

भारतीय स्टेट बैंक की एफडी पर ताजा ब्याज

दर 7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए- 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4 प्रतिशत

46 दिन से 179 दिन: आम जनता – 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 6.00 प्रतिशत

180 दिन से 210 दिन: आम जनता – 6.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 6.75 प्रतिशत

211 दिन से 1 वर्ष से कम: आम जनता – 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7 प्रतिशत

1 वर्ष से 2 वर्ष से कम: आम जनता – 6.70 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7.20 प्रतिशत

2 वर्ष से 3 वर्ष से कम: आम जनता – 6.90 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7.40 प्रतिशत

3 वर्ष से 5 वर्ष से कम: आम जनता – 6.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7.25 प्रतिशत

5 वर्ष से 10 वर्ष: आम जनता – 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 प्रतिशत।

Leave a Comment