Indian Cricket Test Team : बुमराह के भरोसे भारतीय गेंदबाजी, प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग की.

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर मिली पहले टेस्ट की हार के बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम मैनेजमेंट को अहम सलाह दी है। अजहरुद्दीन का मानना है कि भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी आक्रमण में संतुलन लाने के लिए और जसप्रीत बुमराह पर अत्यधिक निर्भरता को कम करने के इरादे से बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। पहले टेस्ट में बुमराह को छोड़कर अन्य किसी भारतीय गेंदबाज ने गेंद से कुछ खास नहीं किया। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

बुमराह पर ज्यादा दबाव डालना ठीक नहीं

अजहर ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम इस वक्त बुमराह पर बहुत ज्यादा निर्भर दिख रही है। यह आसान नहीं है क्योंकि आपको अधिक अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है। उन्हें लगता है कि कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच अब अगला मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। वहां की पिच के सूखे रहने की संभावना है, जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव की मौजूदगी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

टीम कॉम्बिनेशन सही नहीं था

पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी ने कुछ दमदार प्रदर्शन किए। कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक जड़कर स्कोर 471 तक पहुंचाया। वहीं दूसरी पारी में केएल राहुल और फिर से पंत ने शतक लगाए और टीम 364 रन तक पहुंची। बावजूद इसके मध्य और निचले क्रम की विफलता टीम की हार का बड़ा कारण बनी। अजहरुद्दीन ने साफ कहा कि लीड्स टेस्ट में टीम संयोजन सही नहीं था। उन्होंने कहा कि हमें यह हार बल्लेबाजी की नाकामी की वजह से मिली। अब सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट को सही खिलाड़ियों का चयन करना होगा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में बैलेंस जरूरी है।

कप्तान शुभमन गिल का किया बचाव

अजहरुद्दीन ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह गिल का कप्तान के तौर पर पहला टेस्ट मैच था। ऐसे में उनकी कप्तानी पर सवाल उठाना जल्दबाजी होगी। हमें उन्हें वक्त और सपोर्ट देना चाहिए। हर खिलाड़ी और कप्तान को खुद को साबित करने का समय मिलना चाहिए। आलोचना करना आसान है, लेकिन साथ देना ज्यादा जरूरी है।

Leave a Comment