SBI Customer Care Number : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने हाल ही में एक अहम पब्लिक एडवाइजरी जारी की है। देश में डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए SBI ने ग्राहकों को अहम जानकारी दी है। इसमें ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर (SBI Customer Care Number) शेयर किए गए हैं।
क्या हैं SBI के आधिकारिक नंबर?
SBI ने साफ किया है कि अगर आपको +91-1600 से शुरू होने वाले नंबरों से कॉल आती है तो वह सुरक्षित और वैध है। इन नंबरों का इस्तेमाल सिर्फ ट्रांजेक्शन और सर्विस से जुड़ी कॉल के लिए किया जाता है।
1600-01-8000
1600-01-8003
1600-01-8006
1600-11-7012
1600-11-7015
1600-01-8001
1600-01-8004
1600-01-8007
1600-11-7013
1600-00-1351
1600-01-8002
1600-01-8005
1600-11-7011
1600-01-7014
1600-10-0021
साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?
अनजान नंबर से कॉल आने पर सावधान रहें – अगर कॉल 1600xx सीरीज से नहीं है, तो सावधान रहें
किसी के साथ OTP, पासवर्ड या बैंकिंग डिटेल शेयर न करें – SBI कभी भी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगता
SBI के फर्जी रिवॉर्ड स्कैम से बचें – SBI कभी भी SMS या ईमेल के ज़रिए लिंक भेजकर रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए नहीं कहता
संदिग्ध कॉल की रिपोर्ट करें – अगर आपको कोई धोखाधड़ी वाली कॉल आती है, तो तुरंत 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
RBI ने भी जारी किए नए निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी 2025 में सभी बैंकों को निर्देश दिया था कि वे ट्रांजेक्शन और सर्विस से जुड़ी कॉल के लिए सिर्फ़ 1600xx सीरीज के नंबर का इस्तेमाल करें। वहीं, मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल के लिए 140xx सीरीज का इस्तेमाल किया जाएगा।