Android Like Features To Iphones : iOS 26 में Android जैसे कई फीचर्स शामिल, यूजर एक्सपीरियंस को मिलेगा नया आयाम.

Android Like Features To Iphones : Apple ने आखिरकार iOS 26 अपडेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस अपडेट को नए डिजाइन और फीचर के साथ पेश किया है, जिसमें कंपनी का फोकस यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर है। iOS 26 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी शामिल किए हैं, जो एंड्रॉयड में पहले से ही मौजूद हैं। Apple पहले भी अपने यूजर्स के लिए एंड्रॉयड जैसे फीचर्स पेश करता रहा है।

WWDC25 में कंपनी ने iOS 26 में कॉल स्क्रीनिंग, होल्ड असिस्ट, विजुअल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स पेश किए हैं। Google पहले ही एंड्रॉयड फोन के लिए ये फीचर्स पेश कर चुका है। ये सभी फीचर्स iPhone यूजर्स के लिए रोजमर्रा के इस्तेमाल में काफी काम के हैं। यहां हम आपको iOS 26 में एंड्रॉयड फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

iOS 26 में मिलेंगे एंड्रॉयड जैसे फीचर्स विजुअल इंटेलिजेंस ऑन-स्क्रीन सर्च: Apple ने iOS 26 में विजुअल इंटेलिजेंस क्षमताओं को और बेहतर बनाया है। iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज में यूजर स्क्रीनशॉट लेकर ऑन-स्क्रीन सर्च कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड में Google Lens के नाम से पहले से ही मौजूद है। इसके साथ ही यूजर की जटिल क्वेरी का जवाब देने के लिए ChatGPT को भी इंटीग्रेट किया गया है।

कॉल स्क्रीनिंग: Apple ने iOS 26 में एक और नया फीचर जोड़ा है, जो एंड्रॉयड में पहले से ही मौजूद है। यह फीचर कॉल स्क्रीनिंग है, जो यूजर की जगह अनजान कॉलर से कनेक्ट होकर कॉल करने की वजह और दूसरी जानकारी पूछता है। इसके बाद यूजर को कॉलर की जानकारी स्क्रीन पर दिखती है, जिसके बाद वह यह तय कर सकता है कि उसे कॉल उठानी है या नहीं। पिक्सल फोन यूजर्स को यह फीचर पहले से ही मिलता है।

होल्ड असिस्ट: Apple का यह फीचर पिक्सल के होल्ड फॉर मी जैसा है। यह फीचर कॉलिंग के दौरान यूजर्स के लिए म्यूजिक, मैसेज और नोटिफिकेशन को होल्ड करके रखता है।

लाइव ट्रांसलेशन: Google पिछले कुछ समय से यूजर्स को लाइव ट्रांसलेशन सर्विस दे रहा है। यह फीचर टेक्स्ट और वॉयस दोनों के लिए उपलब्ध है। Apple इंटेलिजेंस के साथ कंपनी ने कुछ चुनिंदा भाषाओं के लिए मैसेज, फेसटाइम और फोन ऐप के लिए लाइव ट्रांसलेशन फीचर पेश किया है।

मैप्स पर विजिट की गई जगहें: Apple मैप्स में अब यूजर्स को विजिटेड प्लेस नाम से नया टूल मिलेगा। इसमें यूजर उन जगहों को लिस्ट कर पाएंगे, जहां लोग पहले भी जा चुके हैं। यह फीचर गूगल मैप्स टाइमलाइन जैसा है।

iOS 26 के ये फीचर एंड्रॉयड जैसे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने मैसेज ऐप में वॉट्सऐप के पोल फीचर जैसा फीचर शुरू किया है। इसके साथ ही यूजर चैट बैकग्राउंड को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। ये फीचर वॉट्सऐप पर पहले से ही मौजूद हैं, जो अब iOS 26 में मैसेज ऐप में भी मिलेंगे।

Leave a Comment