LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर हुआ और भी सस्ता, जानें क्या है नया रेट.

जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती की है। 1 जुलाई 2025 से एलपीजी सिलेंडरों की बदली हुई कीमतें प्रभावी हो चुकी हैं। बता दें कि तेल कंपनियों द्वारा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है और इसे दिल्ली में 58 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है। हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कितना होगा दाम?

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई से नए दाम प्रभावी हो चुके हैं। ऐसे में दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1723.50 रुपये से घटकर 1665 रुपये का हो गया है। यानी तेल कंपनियों द्वारा 58.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से दामों में कटौती की गई है। इसके अलावा कोलकाता में इसकी कीमत 1826 रुपये से घटकर 1769 रुपये हो चुकी है। वहीं मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1674.50 रुपये से कम होकर 1616.50 रुपये पहुंच चुकी है, इसके अलावा चेन्नई में 1881 रुपये में मिलने वाला यह सिलेंडर अब 1823.50 रुपये में मिलेगा।

इन लोगों को होगा फायदा

बता दें कि इससे पहले जून महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिली थी। 1 जून 2025 को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर को 24 रुपये तक सस्ता कर दिया गया था। बता दें कि तेल कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है। एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में ये बदलाव भारतीय करेंसी की स्थिति के अलावा बाजार की अन्य गतिविधियों पर फोकस करते हुए किया जाता है। खासतौर पर 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में कटौती होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा व अन्य व्यावसायिक संस्थानों के लिए राहत भरी खबर हैं, जो कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग भारी मात्रा में करते हैं।

Leave a Comment