DoT की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ से ज्यादा सिम हुए बंद.

DoT ने साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं। दूरसंचार विभाग ने इसके अलावा 19 लाख से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट पर भी ताला लगा दिया है। दूरसंचार विभाग की ये कार्रवाई देश में बढ़ रहे साइबर क्राइम, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए किया गया है। पिछले साल दूरसंचार विभाग ने क्वालिटी ऑफ सर्विस को लेकर नियमों में सख्ती की थी, जिसकी वजह से बल्क में सिम कार्ड बेचने वालों को लिए नए नियम बनाए गए हैं।

DoT की बड़ी कार्रवाई

DoT ने अपने आधिकारिक X हैंडल से दूरसंचार के साधनों के गलत इस्तेमाल को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी शेयर की है। दूरसंचार विभाग ने अपने पोस्ट में बताया कि साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए 4.5 लाख मोबाइल हैंडसेट ब्लॉक किए गए हैं। इसके अलावा 19 लाख से ज्यादा वाट्सऐप अकाउंट भी बैन किए गए हैं। DoT ने बताया कि बल्क में सिम बेचने वाले 74 हजार से ज्यादा डीलर्स को ब्लैकलिस्ट किया गया है। वहीं, 4.2 करोड़ मोबाइल कनेक्शन को बैन किया गया है।

दूरसंचार विभाग ने कहा कि अलग-अलग एजेंसियों के साथ मिलकर देशभर में चोरी किए गए या फिर खोए हुए 20 लाख से ज्यादा मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया है। दूरसंचार विभाग के इस सराहनीय कदम में संचार साथी पोर्टल और ऐप का अहम योगदान है। दूरसंचार विभाग ने कुछ समय पहले संचार साथी पोर्टल और ऐप लॉन्च किया था, जिसमें यूजर्स किसी भी फर्जी कॉल्स, मैसेज आदि को रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल पर आप खोए या चोरी किए गए मोबाइल को भी रिपोर्ट कर सकते हैं। यही नहीं, आप यहां आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं यह भी पता लगा सकते हैं।

Leave a Comment