Patna-Purnea Expressway : बिहार को मिली पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे की सौगात ! छपरा, वैशाली, समस्तीपुर और सहरसा होकर गुजरेगी.

Patna-Purnea Expressway : बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई सारी योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे की सौगात बिहारवासियों को दी गई है। इसके बनने से पटना और पूर्णिया के बीच की दूरी कम हो जाएगी। जानकारी के अनुसार इस सिक्स लेन सड़क के निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि जमीन अधिग्रहण का काम तीन वर्षों में पूरी कर ली जाएगी।

बताया गया है कि यह सिक्स लेन सड़क होगी और इस पर कुल 18042.14 करोड़ की लागत आएगी। इसके साथ ही लक्ष्य रखा गया है कि, यह छह लेन का हाईवे राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को तेज और सुगम यात्रा से जोड़ेगा, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा। अब पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का नया रूट मैप जारी हुआ है। आइए जानते हैं कैसा है नया रूट मैप, कहां-कहां से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे ?

ये है रूट मैप :

जारी किए गए नये रूट मैप के अनुसार पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे दिघबारा एनएच-31 हाजीपुर-छपरा रोड से शुरू होगा। इसके बाद डुमारी बुजुर्ग होते हुए पातेपुर, राजापाकड़, लक्षमणपुर, जनदाहा से उत्तर, सारंगपुर-सरायरंजन से होते हुए चन्दोर मध्य तक जाएगा। ,इसके अलावा चन्दोर मध्य होते चैता उत्तरी होकर रोसड़ा के जहांगीरपुर के बीच एनएच-527 से गुजरेगी फिर देवधा होते लगमा से दक्षिण औरा गांव के नजदीक से कुशेश्वर स्थान से दक्षिण (दरभंगा जिला), कढ़डुमर (सहरसा जिला), राजहनपुर-बघवा गांव के दक्षिण से सोनवर्षा कचहरी एसएच-95 होते हरिपुर गांव के दक्षिण होते लगमा-भपटिया के बीच से खजुराहा से उत्तर तक जायेगी।

3 घंटे में ही पूरी होगी यात्रा :

इसके साथ ही रूट मैप में यह भी देखा गया कि, यह सड़क बरहारा कोठी (पूर्णिया जिला), दमैली, कजरी नदी काझा, परोरा एवं वनभाग के बगल के पूर्णिया हवाई अड्डा के उत्तर होते गुलाब बाग-कसवा के बीच एनएच-27 फोरलेन के ऊपर से गुजर कर गुलाब बाग-किशनगंज एनएच-27 फोरलेन पर माथुर-डगरूआ के नजदीक मिलकर यह एक्सप्रेस-वे खत्म हो गया। सूत्रों के अनुसार इस पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे में 160 से अधिक छेटे-बड़े पुल बनाए जाएंगे।

बता दें कि इस फोर लेन के बनकर तैयार हो जाने से 8 से 9 घंटे की दूरी मात्र 3 घंटे में ही तय की जायेगी. इस एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार 120 किमी. प्रति घंटा होगी।

इसके निर्माण होने से हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के लोग काफी कम समय में पटना, पूर्णिया, पश्चिम बंगाल, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा तक का सफर तय कर सकेंगे। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए विभागीय तौर पर नया ग्रीन फील्ड तैयार किए जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है।

बताया जाता है कि पटना से पूर्णिया तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कुल 282 किलोमीटर की लंबाई में होना है। इसके निर्माण के लिए विभागीय तौर पर 12,600 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे में पटना से पूर्णिया तक 17 बड़े पुल व 6 आरओबी का निर्माण किया जाएगा। कुल मिलाकर यह एक्सप्रेस-वे पटना, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा व पूर्णिया जिले को जोड़ने का काम करेगी।

Leave a Comment