करोड़ों Gmail यूजर्स को अब इनबॉक्स फुल होने की टेंशन नहीं होगी। गूगल ने इसमें एक नया फीचर जोड़ा है, जिसके जरिए जीमेल की इनबॉक्स को मैनेज करना आसान हो जाएगा। टेक कंपनी ने आधाकारिक तौर पर इस नए मैनेज सब्सक्रिप्शन फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह फीचर जीमेल यूजर्स को एक साथ सभी प्रमोशनल ई-मेल को अनसब्सक्राइब करने का ऑप्शन देगा। ऐसा करने से यूजर्स को डेली आने वाले प्रमोशनल ई-मेल नहीं आएंगे और उनका स्टोरेज भी जल्दी नहीं भरेगा।
इनबॉक्स भरने की टेंशन खत्म
इस फीचर को रोल आउट करते हुए गूगल ने कहा कि Gmail के लिए हमेशा से ही अनवॉन्टेड ई-मेल को इनबॉक्स से बाहर रखने के लिए काम किया गया है। हमने अब इसमें वन-क्लिक अनसब्सक्राइब फीचर जोड़ा है, जो एक साथ सभी प्रमोशनल ई-मेल को हटा देगा। इस तरह से आप जिस प्रमोशनल ई-मेल को अपने इनबॉक्स से हटाना चाहते हैं, उसे आसानी से हटा सकेंगे। इस फीचर को एक साथ वेब, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।
कैसे करेगा काम?
जीमेल का यह मैनेज सब्सक्रिप्शन ऑप्शन Gmail के साइड मैन्यू में दिखाई देगा। इसे ट्रैश वाले ऑप्शन के ठीक नीचे रखा गया है। यह फीचर यूजर्स को सभी एक्टिव सब्सक्रिप्शन, न्यूजलेटर और प्रमोशनल मैसेज या डील अलर्ट्स आदि को बेहतर ऑर्गेनाइज करने का विकल्प देगा। इसके अलावा यह फीचर ये भी हाईलाइट करेगा कि हाल के सप्ताह में किस सेंडर ने कितने प्रमोशनल ई-मेल भेजे हैं।
यह ऑप्शन यूजर्स को यह चुनने में मदद करेगा कि किस प्रमोशनल सब्सक्रिप्शन को अनसब्सक्राइब करना है। इसमें हर लिस्टिंग में एक Unsubscribe का बटन मिलेगा, जिस पर टैप करते ही प्रमोशनल ई-मेल भेजने वाले सेंडर को अनसब्सक्राइब किया जाएगा। आपके द्वारा अनसब्सक्राइब पर क्लिक या टैप करते ही गूगल इसे भेजने वाले को नोटिफाई करेगा कि प्रमोशनल सब्सक्रिप्शन को अनसब्सक्राइब किया गया है। इसके बाद ये सेंडर आपको प्रमोशनल ई-मेल नहीं भेज सकेंगे।