Meerut-Lucknow Vande Bharat Express : मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22489/22490) 27 जुलाई से हापुड़ में भी रुकेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके नए स्टॉपेज को मंजूरी दे दी है। यह फैसला ट्रेन की औसत कम यात्री संख्या को देखते हुए लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका लाभ उठा सकें। रेलवे सूत्रों के अनुसार, मेरठ और लखनऊ के बीच राज्यरानी एक्सप्रेस के अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस एक बड़ा विकल्प है।
लेकिन इसकी ऑक्यूपेंसी अपेक्षाकृत कम रही है। ऐसे में रेलवे ने हापुड़ स्टेशन को ट्रेन का नया स्टॉपेज बनाकर यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कोशिश की है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद मुरादाबाद मंडल भी इसे लेकर सक्रिय हो गया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जुलाई से हापुड़ में रुकने लगेगी। इससे मुरादाबाद-मेरठ रेलखंड के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। इसके साथ ही रेलवे 27 अगस्त से इस ट्रेन का विस्तार वाराणसी तक करने की भी योजना बना रहा है। इसका मकसद पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी तक तेज और सुविधाजनक कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है। लखनऊ जंक्शन झाँसी पैसेंजर 29 से पाँच दिन रद्द रहेगी
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कानपुर रेल खंड पर जैतपुर स्टेशन यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लखनऊ जंक्शन झाँसी पैसेंजर ट्रेनें 29 जुलाई से 2 अगस्त तक रद्द रहेंगी। शताब्दी समेत 24 ट्रेनें रास्ते में ही रोक दी जाएँगी और नौ ट्रेनें जैतपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। वंदे भारत एक्सप्रेस बदले हुए समय पर चलेगी।
वरिष्ठ डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 51813 झाँसी लखनऊ जंक्शन पैसेंजर और 51814 लखनऊ जंक्शन झाँसी पैसेंजर पाँच दिन रद्द रहेंगी। जबकि 22 जुलाई से 2 अगस्त के बीच दरभंगा दिल्ली स्पेशल (04071), साबरमती एक्सप्रेस (19410), बरौनी ग्वालियर मेल (11124), गोरखपुर यशवंतपुर (12591), जोगबनी आनंद विहार (14093), राप्तीसागर (12511), साबरमती लखनऊ एक्सप्रेस (19401), शताब्दी एक्सप्रेस (12004), ओखा गोरखपुर (15046), गोरखपुर बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस (22922), छपरा आनंद विहार (15305), एर्नाकुलम (12521), जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) समेत कुल 24 ट्रेनें रास्ते में 15 मिनट से ढाई घंटे तक रोककर चलाई जाएंगी। इसी क्रम में 22426 आनंद विहार अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से शाम 7 बजे आनंद विहार से रवाना होगी। जबकि 14124 कानपुर सेंट्रल माँ बेल्हा देवी प्रतापगढ़ धाम 28 तारीख को कानपुर से आधे घंटे की देरी से रवाना होगी।
ये ट्रेनें जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी
सीनियर डीसीएम ने बताया कि 55345 लखनऊ कासगंज पैसेंजर, 64203 लखनऊ जंक्शन कानपुर सेंट्रल मेमू, 64211 लखनऊ जंक्शन कानपुर मेमू, 64255 उतरेटिया कानपुर मेमू 23 जुलाई से 2 अगस्त तक जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। 51814 लखनऊ जंक्शन झांसी पैसेंजर 23 से 28 जुलाई तक, 55346 कासगंज लखनऊ पैसेंजर, 64204 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू, 64212 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू, 64214 कानपुर लखनऊ जंक्शन मेमू 31 जुलाई से 2 अगस्त तक जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।





