Samsung, Apple, Google जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड्स की टेंशन बढ़ने वाली है। चीनी कंपनियां 10,000mAh बैटरी वाले फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रियलमी ने अपने 10,000mAh बैटरी वाले फोन की घोषणा पहले ही कर दी है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस फोन को कमर्शियली लॉन्च नहीं किया है। इसके अलावा Honor, Vivo, Oppo, Xiaomi जैसी चीनी कंपनियां भी बड़ी बैटरी वाले फोन अगले साल लॉन्च करने की तैयारी में है।
बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होंगे सस्ते फोन
इस साल Honor ने हाल ही में 8,300mAh बैटरी वाला फोन X70 लॉन्च किया है। इसके अलावा Vivo, OnePlus, Poco, iQOO के फोन भी बड़ी बैटरी के साथ एंट्री मार चुके हैं। POCO F7 5G को 7,550mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जो अब तक का सबसे तगड़ी बैटरी वाला गेमिंग स्मार्टफोन है। रिपोर्ट की मानें तो ज्यादातर चीनी कंपनियों के अपकमिंग फोन अब 7,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होंगे।
ऑनर का हाल में लॉन्च हुआ फोन महज 7.76mm है, जो बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च होने वाला सबसे पतला फोन है। चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसके मुताबिक मेनस्ट्रीम चीनी कंपनियां अगले साल मिड बजट रेंज में 10,000mAh बैटरी वाले फोन लॉन्च करने जा रही हैं।
बड़ी बैटरी वाले फोन लॉन्च करने से ज्यादातर कंपनियां पहले बच रहीं थी। इसका मुख्य वजह बड़ी बैटरी देने से फोन का वजन बढ़ जाता है। चीनी कंपनियां अब सिलिकॉन-कॉर्बन वाले बैटरी यूज कर रही हैं, जिसकी वजह से कम जगह में ही बड़ी बैटरी यूज की जा सकती है। सिलिकॉन-कॉर्बन टेक्नोलॉजी की वजह से स्मार्टफोन के PCB यानी मेन सर्किट बोर्ड को कॉम्पैक्ट बनाया जा सकता है। ऑनर का लेटेस्ट लॉन्च हुआ फोन इसका उदाहरण है।
Samsung, Google और Apple जैसे ब्रांड्स अभी भी Li-ion (लीथियम-आयन) बैटरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन बैटरी का वजन ज्यादा होता है, जिसकी वजह से कॉम्पैक्ट फोन बनाना संभव नहीं है। सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy S25 सीरीज में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 75,000 रुपये की प्राइस रेंज में आता है। वहीं, चीनी कंपनियां 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में 6,000mAh तक की बैटरी ऑफर कर रही हैं। बड़ी बैटरी होने की वजह से यूजर्स को फोन बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ता है।