Gold Price Today : ईरान-इजरायल वॉर से सोना एक हफ्ते में ₹3710 महंगा.

Gold Rate Today: ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव और संघर्ष के कारण सोने की कीमतों ने छलांग लगाई है। देश में शुक्रवार, 13 जून को सोने का वायदा और हाजिर, दोनों तरह का भाव बढ़कर एक बार फिर 1 लाख रुपये के मार्क को पार कर गया। वहीं एक सप्ताह में 24 कैरेट गोल्ड 3,710 रुपये महंगा हो गया, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कीमत 101830 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत एक सप्ताह में 3400 रुपये बढ़ी है। देश के 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं…

दिल्ली में सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 101830 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 93350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में कीमत

 

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 93200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 101680 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

 

जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भाव

इन शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत 101830 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 93350 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

हैदराबाद में भाव

हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 93200 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 101680 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

भोपाल और अहमदाबाद में भाव

अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 93250 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। 24 कैरेट सोने की कीमत 101730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि कमजोर होते रुपये और पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण निवेशक सेफ एसेट माने जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं। इजरायल-ईरान में तनाव बढ़ने से वैश्विक तेल आपूर्ति में रुकावट पैदा हो सकने को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, विशेष रूप से स्ट्रेट ऑफ होर्मुज जैसे महत्वपूर्ण रूट्स के माध्यम से।

गोल्ड को लेकर क्या है आउटलुक

एनालिस्ट्स मानना है कि अगर इजरायल और ईरान के बीच हालात और बिगड़ते हैं तो एमसीएक्स पर सोने का भाव 1.05 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। इजरायल ने शुक्रवार, 13 जून को ईरान के परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला करने के लिए ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इस हमले में ईरान के कई प्रमुख सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। इसके बाद ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमले शुरू किए। दोनों के बीच छिड़ी यह जंग शनिवार-रविवार की रात को भी जारी रही।

ग्लोबल कीमतों को लेकर गोल्डमैन सैक्स ने दोहराया है कि केंद्रीय बैंक की ओर से संरचनात्मक रूप से मजबूत खरीद से 2025 के आखिर तक सोने की कीमत 3,700 डॉलर प्रति औंस और 2026 के मध्य तक 4,000 डॉलर प्रति औंस हो जाएगी। BofA को लगता है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमत 4,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी। गोल्ड के आउटलुक को लेकर और पढ़ें…

चांदी का भाव

चांदी की कीमत एक सप्ताह में 3000 रुपये उछली है। 15 जून को चांदी 110000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। हाल ही में Kedia Fincorp ने एक बोल्ड प्रोजेक्शन देते हुए कहा कि चांदी की कीमतें जून के अंत तक 1,30,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं। इस अनुमान के पीछे तीन मजबूत कारण हैं- चीन का रेयर-अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर प्रतिबंध, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) में चांदी का बढ़ता इस्तेमाल, और लगातार पांचवें साल वैश्विक आपूर्ति घाटा।

Leave a Comment