Nothing Phone 3 आज भारत में होगा लॉन्च.

Nothing Phone 3 Launch Today: नथिंग अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Phone 3 आज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगा। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, 50MP पेरीस्कोप कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स मिलेंगे। नथिंग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस फोन के बारे में कई जानकारियां शेयर की है। यही नहीं, यह इस सीरीज का पहला फोन होगा, जिसमें Glyph लाइटिंग की जगह Glyph Matrix लाइटिंग मिलेगा। कंपनी ने फोन के ये फीचर्स पहले ही कंफर्म कर दिए हैं। वहीं, इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है, जहां इसके मुख्य फीचर्स रिवील हुए हैं।

कब और कहां देखें Live इवेंट?

नथिंग का यह फोन भारतीय समय के अनुसार रात 10:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का लॉन्च इवेंट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सोशळ मीडिया प्लेटफॉर्म और Flipkart पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने इस फोन का मैक्रो पेज भी बनाया है, जहां फोन के कई मुख्य फीचर्स भी लिस्ट किए गए हैं। नथिंग फोन 3 के कुछ रेंडर भी ऑनलाइन लीक हुए हैं, जिसमें फोन का डिजाइन रिवील हुआ है।

मिलेगा नया कैमरा

Nothing ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस फोन का कैमरा फीचर दिखाया है। यह फोन 50MP पेरीस्कोप लेंस के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के बैक में दो और कैमरे दिए जाएंगे। ये दोनों कैमरे भी 50MP के होंगे। 2023 में लॉन्च हुए Nothing Phone 2 के बैक में दिए गए दोनों कैमरे 50MP के हैं। ऐसे में यूजर्स को अपकमिंग फोन के सभी कैमरे 50MP के होंगे। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, Phone 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा।

मिलेंगे ये खास फीचर्स

Nothing Phone 3 के संभावित फीचर्स की बात करें तो यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 पर काम करेगा। फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए डुअल 5G सिम कार्ड, डुअल बैंड Wi-Fi, NFC, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Leave a Comment