Vande Bharat : बिहार को मिलेगी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी 20 जून को दिखाएंगे हरी झंडी.

Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेन 20 जून से मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट से पटना तक चलेगी। इसके साथ ही वैशाली-देवरिया की 29 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन पर ट्रेन सेवा शुरू होगी और सारण के मढ़ौरा स्थित लोकोमोटिव फैक्ट्री से गिनी गणराज्य को पहला इंजन निर्यात किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में कार्यक्रम के दौरान ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये सभी अलग-अलग योजनाएं 400-400 करोड़ रुपये की हैं।

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड से आदेश मिलने के बाद दैनिक जागरण ने 18 अप्रैल को ‘मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

इसके बाद इसकी तैयारी शुरू कर दी गई। मुजफ्फरपुर-चंपारण रूट की यह वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलकर पटना आएगी।

गोरखपुर से चलकर यह नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी होते हुए मुजफ्फरपुर आएगी और यहां से हाजीपुर, सोनपुर, पहलेजा धाम होते हुए पटना जाएगी।

रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

पटना से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस गोरखपुर में किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

जब वंदे भारत मुजफ्फरपुर, चंपारण रूट से चलेगी तो पूरे उत्तर बिहार के लोग कम समय में गोरखपुर पहुंच सकेंगे। समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने काफी समय पहले यह प्रस्ताव भेजा था।

गोरखपुर से मुजफ्फरपुर, पटना का सफर आसान हो जाएगा

वंदे भारत ट्रेन चलने से गोरखपुर से मुजफ्फरपुर, पटना का सफर आसान हो जाएगा। इस ट्रेन का नंबर भी जारी कर दिया गया है।

बताया जाता है कि आठ कोच वाली गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन संख्या 22549/22550 आठ जून से 16 कोच वाली रेक के साथ चलने लगी है।

ऐसे में आठ कोच वाली रेक खाली हो गई है। आठ कोच की यह रेक गोरखपुर से पटना के बीच वंदे भारत के रूप में चलाई जाएगी।

आठ कोच की रेक खाली होने के बाद रेलवे प्रशासन ने मरम्मत, धुलाई और सफाई का काम शुरू कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन सुबह छह बजे गोरखपुर से रवाना होगी और रात साढ़े नौ बजे वापस आएगी।

सादपुरा के लिए 1.39 एकड़ भूमि का अधिग्रहण

मुजफ्फरपुर-नारायणपुर रेलखंड पर सादपुरा रेलवे फाटक पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण का प्रस्ताव विकास प्रबंधन संस्थान की ओर से दिया गया है। संस्थान के डॉ. गौरव मिश्रा ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।

विकास प्रबंधन संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार सादपुरा रेलवे समपार संख्या 100 स्पेशल (रेलवे किमी 83/26-28) के स्थान पर रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए 1.3901 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।

इस संबंध में सामाजिक प्रभाव अध्ययन की रिपोर्ट जारी की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य विस्थापित लोगों और स्थानीय समुदाय पर पड़ने वाले प्रभाव का समुचित मूल्यांकन करना है। इस अध्ययन के निष्कर्ष भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और न्यायसंगत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

यह भी सुनिश्चित करेगा कि विकास परियोजनाओं के कारण किसी को अनुचित नुकसान न हो और प्रभावितों को उचित मुआवजा और पुनर्वास मिले।

85 करोड़ रुपये से पुल-पुलियों की होगी मरम्मत

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल से वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना के मद्देनजर रेलवे ट्रैक और पुलों की मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।

इस संबंध में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर कपरपुरा से सुगौली तक पुल, पुलियों की मरम्मत, मिट्टी भराई, नई रेल लाइन बिछाने, यार्ड आदि पर 85.66 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की योजना बनाई गई है।

इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। टेंडर के पहले चरण में कपरपुरा से जीवधारा तक का सेक्शन लिया गया है। वहां तक ​​रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत करने के बाद फिर से टेंडर जारी कर काम बढ़ाया जाएगा।

इससे यात्री और माल परिवहन दोनों की क्षमता बढ़ेगी। इस परियोजना में रिटेनिंग वॉल का निर्माण भी किया जाना है, जिससे मिट्टी का कटाव रुकेगा और ट्रैक मजबूत रहेगा। प्लेटफॉर्म गेट और लॉज का भी निर्माण किया जाएगा।

Leave a Comment