NCERT Books 2025 : एनसीईआरटी की नई किताबें और ब्रिज कोर्स 2025 सत्र के लिए बड़ा बदलाव.

NCERT Books 2025 : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर 2025 में कक्षा 4, 5, 7 और 8 की किताबें जारी करनी हैं। नई किताबें जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही एनसीईआरटी ने कक्षा 5 और 8 के लिए हर विषय का ब्रिज कोर्स अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। स्कूलों में कक्षा 5, 6 और 8 की नई किताबों की पढ़ाई शुरू करने से पहले यह ब्रिज कोर्स करना जरूरी है, ताकि छात्रों को पुराने पैटर्न से नए पैटर्न में जाने में कोई परेशानी न हो। एनसीईआरटी ने कक्षा 4 के लिए अंग्रेजी भाषा (संतूर), उर्दू भाषा (सितार) और हिंदी भाषा (वीणा) की नई किताबें जारी की हैं। वहीं, कक्षा 7 की अंग्रेजी भाषा (पूर्वी) भी जारी कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि एनसीईआरटी ने बाकी नई किताबों के आने की टाइमलाइन भी जारी कर दी है। जब तक छात्रों का ब्रिज कोर्स खत्म होगा, तब तक नई किताबें आ जाएंगी। सूत्रों का कहना है कि कक्षा 4 की गणित मेला, कला शिक्षा, खेल योग और हमारे आस-पास की दुनिया की किताबें 20 अप्रैल 2025 से उपलब्ध होंगी।

कौन सी एनसीईआरटी किताबें आने वाली हैं?

वहीं, कक्षा 7 की हिंदी भाषा (मल्हार), संस्कृत भाषा (दीपकम्) की किताब 20 अप्रैल से आएगी। उर्दू भाषा (ख्याल 2), विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा की किताबें भी 20 अप्रैल से आएंगी। कक्षा 7 की व्यावसायिक शिक्षा की किताब कौशल बोध 10 अप्रैल से उपलब्ध होगी। कक्षा 5 और 8 की किताबें 15 मई से 15 जून के बीच आएंगी।

एनसीईआरटी ब्रिज कोर्स क्या है?

कक्षा 5वीं और 6वीं के लिए 30 दिन का और कक्षा 8वीं के लिए 45 दिन का ब्रिज कोर्स होगा। नई किताबों में विषयवस्तु कम कर दी गई है, गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं, किताबों में प्रस्तुति ऐसी है कि छात्र आसानी से विषय को समझ सकें। बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने पर जोर दिया गया है। कक्षा 8 के लिए व्यावसायिक शिक्षा, अंग्रेजी, गणित, कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, विज्ञान, उर्दू, सामाजिक विज्ञान और उर्दू के ब्रिज कोर्स जारी किए गए हैं। कक्षा 5 के लिए कला शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, उर्दू, अंग्रेजी, गणित, हिंदी के ब्रिज कोर्स एनसीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

अब तक जारी हुई एनसीईआरटी की किताबें:

अभी तक बाल वाटिका के साथ-साथ कक्षा 1, 2, 3, 6 के लिए नई किताबें पिछले सत्र में आ चुकी हैं और 2025-26 में चार और कक्षाओं के लिए नई किताबें तैयार की गई हैं। स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (एनसीएफ-एसई) के आधार पर नई किताबें लाई गई हैं। एनसीईआरटी ने सीबीएसई चेयरमैन को पत्र लिखकर अपील भी की है कि अभिभावकों को नई किताबों के शेड्यूल के बारे में जानकारी दी जाए। अभिभावक इन चारों कक्षाओं की पुरानी किताबें न खरीदें और इस बार किताबें बहुत आसानी से उपलब्ध होंगी।

स्कूल और अभिभावक अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी किताबें मंगवा सकते हैं और इसके लिए कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। सीबीएसई से कहा गया है कि कक्षा 5, 6 और 8 के लिए नई किताबें लागू करने से पहले 1 अप्रैल 2025 से ब्रिज कोर्स जरूर करवाएं, ताकि पुराने पाठ्यक्रम से नए पाठ्यक्रम की पढ़ाई में दिक्कत न हो। स्कूल टाइमटेबल इस तरह से तैयार किया जाए कि कला, शारीरिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा जैसे विषयों को अन्य विषयों के साथ जोड़ दिया जाए। एनसीईआरटी ने केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी शुरू करने का फैसला किया है। यह ऑनलाइन कार्यक्रम 25 मार्च से शुरू होगा और ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने स्कूलों में दूसरे शिक्षकों को इसके बारे में बताएंगे। पुराने पैटर्न से नए पाठ्यक्रम की पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी ने करिकुलर ट्रांजिशन प्लान लागू किया है।

15 करोड़ एनसीईआरटी किताबों का लक्ष्य:

एनसीईआरटी ने पहले के मुकाबले तीन गुना से ज्यादा स्कूली किताबें यानी 15 करोड़ किताबें छापने की तैयारी की है। घर पर आसानी से किताबें उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी करार किया है। नए सत्र से 9वीं से 12वीं कक्षा तक की सभी पाठ्य पुस्तकें मौजूदा कीमत से 20% कम कीमत पर उपलब्ध होंगी। वर्तमान में, NCERT लगभग 300 शीर्षकों की 4-5 करोड़ पुस्तकें छापता है, लेकिन अधिक पुस्तकों की आवश्यकता है।

Leave a Comment