Loan Interest Rates : RBI ने रेपो रेट घटाई, चार बैंकों ने लोन की दरों में की कटौती, ग्राहकों को मिलेगा फायदा.

Loan Interest Rates : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार (6 जून) को रेपो दरों में 0.50 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। इसके बाद रेपो रेट घटकर 5.50 फीसदी हो गई है। रेपो रेट में कटौती के बाद चार बैंकों ने दरों में कटौती का ऐलान किया है। इनमें तीन सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

सरकारी बैंक यूको बैंक ने 10 जून 2025 से सभी अवधियों के लिए अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इसका मतलब यह है कि ग्राहकों के लिए होम लोन, पर्सनल लोन जैसे MCLR से जुड़े लोन सस्ते हो सकते हैं।

यूको बैंक ने ओवरनाइट MCLR रेट में 0.10 फीसदी की कटौती कर इसे 8.15 फीसदी कर दिया है, जो पहले 8.25 फीसदी पर था। 1 महीने के लिए MCLR अब 8.35 फीसदी हो गई है 3 महीने की अवधि के लिए MCLR अब 8.50% हो जाएगी, जो पहले 8.60 प्रतिशत थी। जबकि 6 महीने के लिए MCLR अब 8.80% होगी, जो पहले 8.90% थी। जबकि एक साल के लिए MCLR 9.10% से घटकर 9% हो जाएगी।

RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती करने और दरों को 8.85% से घटाकर 8.35% करने के बाद सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट्स (RLLR) में कटौती की है। बैंक के मुताबिक MCLR और बेस रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 9 जून 2025 से प्रभावी होंगी। वहीं बैंक ऑफ इंडिया ने 6 जून से रेपो रेट में कटौती के साथ रेपो बेस्ड लैंडिंग रेट्स (RBLR) में बदलाव किया है। कटौती के बाद RBLR 8.85% से घटकर 8.35% हो गई है।

निजी क्षेत्र के करूर वैश्य बैंक ने MCLR में कटौती की है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 6 महीने की MCLR और 12 महीने की MCLR में कटौती की गई है. 6 महीने की MCLR 9.9% से घटाकर 9.8% कर दी गई है. वहीं एक साल की MCLR 10% से घटाकर 9.8% कर दी गई है. नई दरें 7 जून से लागू होंगी. RBI ने रेपो रेट को उम्मीद से 0.5% ज्यादा घटाकर 5.5% कर दिया. इस कटौती के साथ ही RBI इस साल फरवरी से अब तक रेपो रेट में कुल 1% की कटौती कर चुका है. इस साल फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.25-0.25% की कटौती की गई थी. RBI ने मई 2020 के बाद पहली कटौती फरवरी में की थी.

Leave a Comment