Bhojpur Ara Ranchi Express : डीडीयू रेल मंडल के आरा से चलने वाली आरा-रांची एक्सप्रेस हाउसफुल चल रही है। गर्मी के दिनों में स्लीपर की तुलना में एसी बर्थ के लिए काफी मारामारी रहती है। यही कारण है कि आरा से सासाराम होकर रांची तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली एकमात्र 18639/40 आरा रांची एक्सप्रेस में स्लीपर की तुलना में एसी श्रेणी में प्रतीक्षा सूची लंबी है। ऐसे में आरा जंक्शन व आसपास के स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी हो रही है।
आरा रांची एक्सप्रेस का परिचालन दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल द्वारा किया जाता है। इसका रखरखाव हटिया कोचिंग डिपो में होता है। आरा रांची एक्सप्रेस से रेलवे को अच्छी खासी आय होती है। इसके बाद भी कोचों में स्थायी बढ़ोतरी नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कई जगहों पर स्टॉपेज बढ़ा पर कोच नहीं बढ़ाए गए
आरा रांची एक्सप्रेस के कोच स्ट्रक्चर की बात करें तो वर्तमान में यह पांच जनरल, पांच स्लीपर, एक थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी व दो जेनरेटर कार समेत कुल 14 कोचों के साथ चलती है। फिलहाल आरा रांची एक्सप्रेस का कई स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है, जिसमें पीरो, बिक्रमगंज, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड जैसे स्टेशन शामिल हैं, जिससे यात्रियों का दबाव काफी बढ़ गया है।
जिसके बाद अस्थायी तौर पर दो अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच जोड़े गए हैं, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहे हैं। यात्री पंकज, शशि, हरिओम आदि ने बताया कि गर्मी व शादी का सीजन शुरू होते ही ऐसे क्लास की मांग अधिक होती है, लेकिन अन्य ट्रेनों की तुलना में आरा रांची में मात्र दो कोच जोड़े गए हैं, जिसे तत्काल प्रभाव से बढ़ाए जाने की जरूरत है। ताकि यात्रियों को अतिरिक्त बुकिंग की सुविधा मिल सके।
थर्ड एसी-सेकंड एसी
6 जून:- 44 वेटिंग 14 वेटिंग
8 जून:- 38 वेटिंग 19 वेटिंग
10 जून:- 22 वेटिंग 11 वेटिंग
13 जून:- 17 वेटिंग 9 वेटिंग
15 जून:- 23 वेटिंग 7 वेटिंग
17 जून:- 10 वेटिंग 4 वेटिंग
20 जून:- आरएससी 5. उपलब्ध 5