Delhi-Dehradun Expressway : देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का सफर अब घंटों की जगह चंद घंटों का हो जाएगा। रोजाना लगने वाले जाम से परेशान लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे अब लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दी।
मंत्री ने 210 किलोमीटर लंबे रूट का किया निरीक्षण
मल्होत्रा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ दिल्ली से देहरादून तक पूरे 210 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्य हर हाल में तय समय में पूरा किया जाए।
आम लोगों को क्या होगा फायदा?
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर से देहरादून जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी। पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए हरिद्वार और चारधाम की यात्रा आसान हो जाएगी। इतना ही नहीं, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और 7 अन्य हाईवे पर ट्रैफिक का बोझ भी कम होने जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का बचा हुआ काम अगले 2 से 3 महीने में पूरा हो जाएगा, यानी बहुत जल्द आम जनता इस शानदार एक्सप्रेसवे पर सफर कर सकेगी।
कहां बनेगा एक्सप्रेसवे?
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर बागपत, बड़ौत, शामली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर होते हुए देहरादून पहुंचेगा। इसके साथ ही एक डायवर्जन हरिद्वार की तरफ भी जाएगा, जिससे चारधाम यात्रा आसान हो जाएगी।
एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर
करीब 12,000 करोड़ की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे, यानी सफर न सिर्फ छोटा होगा, बल्कि आरामदायक और तेज भी होगा। इस परियोजना में पर्यावरण संरक्षण का भी खास ख्याल रखा गया है। राजाजी राष्ट्रीय पार्क के भीतर एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है ताकि जंगली जानवरों की आवाजाही में कोई बाधा न आए।