Children Aadhaar Cards : बच्चों के आधार बायोमेट्रिक अपडेट के लिए अब अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं.

Children Aadhaar Cards : गाजियाबाद जिले के बच्चों को अब अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभिभावक बच्चों को आधार सेवा केंद्रों पर ले जाकर सीधे उनके आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करा सकेंगे। इससे अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को भी सुविधा होगी।

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के बारे में प्रचार-प्रसार और जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसमें जिले के आधार सेवा केंद्र भी शामिल हैं, जहां बिना अपॉइंटमेंट के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट कराए जा सकेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक अभियान के तहत अब पांच से 15 साल तक के बच्चों को अपने आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए सोमवार से शुक्रवार शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक और शनिवार व रविवार को पूरे दिन आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बच्चे अपने अभिभावकों के साथ सीधे आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करा सकेंगे। मालूम हो कि जब बच्चा 5 साल और फिर 15 साल का हो जाता है तो उसका आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य होता है। इसमें बच्चे के फिंगरप्रिंट, आंख की स्कैनिंग और ताजा फोटोग्राफ को दोबारा दर्ज किया जाता है।

केंद्रों पर अलग-अलग मशीनों की व्यवस्था

अधिकारियों के मुताबिक, आधार सेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए अलग-अलग मशीनों की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस प्रक्रिया से बायोमेट्रिक अपडेट करवाना भी पहले से काफी आसान हो जाएगा।

बता दें कि गाजियाबाद जिले में एक बड़े आधार सेवा केंद्र के अलावा बैंकों, डाकघरों में भी आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट का काम होता है। आधार सेवा केंद्र पर रोजाना 50 से ज्यादा बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट किए जाते हैं।

Leave a Comment