एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग की सिरदर्दी बढ़ाने के लिए नया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पेश किया है। इसके कई फीचर्स WhatsApp की तरह ही हैं। हालांकि, इन दोनों इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में कई बड़े अंतर भी हैं। एलन मस्क ने अपने इस इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का नाम XChat रखा है, जिसे फिलहाल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होती है। यूजर्स अपने X अकाउंट के जरिए ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं यानी मोबाइल नंबर लिंक करने की जरूरत नहीं होगी।
XChat प्लेटफॉर्म
मस्क ने अपने आधिकारिक X हैंडल से XChat के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि यह एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन वाला टूल है, जिसका इस्तेमाल ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, मैसेजिंग और फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए किया जा सकता है। इस टूल को फिलहाल चुनिंदा X प्रीमियम यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। XChat भी एलन मस्क के ड्रीम प्रोजेक्ट एवरिथिंग ऐप का हिस्सा है।
एवरिथिंग ऐप में X की सभी सर्विस को इंटिग्रेट करने का प्लान है। इस ऐप या प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी की सभी सर्विस को एक मंच पर लाने का है। हाल ही में एलन मस्क ने पेमेंट फीचर XMoney को भी लॉन्च किया है, जिसे एक्स में इंटिग्रेट किया जाएगा। आइए, जानते हैं यह चैटिंग प्लेटफॉर्म मार्क जुकरबर्ग के WhatsApp से कितना अलग है?
XChat Vs WhatsApp
- WhatsApp एक स्टैंडअलोन ऐप या वेब प्लेटफॉर्म है, जिसे आप अपने फोन, पीसी और टैबलेट में यूज कर सकते हैं। वहीं, XChat को कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में इंटिग्रेट करेगी।
- XChat को यूज करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होती है। वहीं, वाट्सऐप यूज करने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
- XChat का दावा है कि इसमें बिटकॉइन लेवल एंट-टू-एंड एनक्रिप्शन दिया जाएगा। वहीं, WhatsApp स्टैंडर्ड एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर के साथ आता है।
- WhatsApp और XChat दोनों में ऑडियो-वीडियो कॉल, मैसेज, फाइल शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। XChat में ऑटो डिलीट मैसेजिंग फीचर मिलेगा।
- XChat का बीटा वर्जन फिलहाल रोल आउट किया गया है, जो चुनिंदा X प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वहीं, WhatsApp का स्टेबल वर्जन एंड्रॉइड, iOS, विंडोज और वेब सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।