Navi Mumbai International Airport : देश का सबसे हाईटेक एयरपोर्ट तैयार! 30 सितंबर 2025 से उड़ानें भरने लगेगा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा.

Navi Mumbai International Airport : देश के सबसे आधुनिक हवाई अड्डे, नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएमआईए) को चालू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य 94% पूरा हो चुका है। 30 सितंबर 2025 से यहां से व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी। नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण ₹16,700 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। यह देश का सबसे आधुनिक हवाई अड्डा होगा, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक, हरित ऊर्जा और विश्वस्तरीय सुविधाएं शामिल होंगी। हवाई अड्डे में दुनिया की सबसे तेज बैगेज हैंडलिंग प्रणाली होगी। यात्रियों को हवाई अड्डे पर पैदल नहीं चलना पड़ेगा क्योंकि मेट्रो एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक चलेगी।

इस हाई-टेक हवाई अड्डे का निर्माण नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनएमआईएएल) द्वारा किया जा रहा है, जो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और सिडको का एक संयुक्त उद्यम है मुख्यमंत्री फडणवीस ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वन मंत्री गणेश नाइक के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि रनवे और टर्मिनल जैसी मुख्य संरचनाओं का काम पूरा हो चुका है। अब केवल आंतरिक और बाहरी डिज़ाइन (मुखौटा) जैसे अंतिम चरण के काम बाकी हैं।

फडणवीस ने बताया कि हवाई अड्डे पर दुनिया का सबसे तेज़ बैगेज क्लेम सिस्टम लगाने की तैयारी चल रही है। बैगेज हैंडलिंग सिस्टम बेहद आधुनिक है। बैग के बारकोड को 360 डिग्री से पढ़ा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को यहाँ के बैगेज हैंडलिंग सिस्टम को दुनिया में सबसे तेज़ बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यह हवाई अड्डा चारों दिशाओं से जुड़ा होगा। यात्री अपने शहर से ही अपने सामान की जाँच करा सकेंगे और बिना भारी सामान के यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए मल्टी-सिटी बैगेज चेक-इन सुविधा तैयार की जा रही है।

ज़ीरो वॉकिंग कॉन्सेप्ट

इस परियोजना की एक और खासियत इसका “ज़ीरो वॉकिंग कॉन्सेप्ट” है। फडणवीस ने कहा कि दूसरे चरण में मेट्रो जैसी भूमिगत रेल सुविधा होगी जो यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक ले जाएगी। इससे यात्रियों को पैदल चलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और वाहनों के कारण जाम की समस्या भी नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रैवलेटर भी लगाए जाएँगे।

Leave a Comment