SBI bank PO Salary : SBI के एक PO को हर माह कितनी सैलरी मिलती है?

SBI bank PO Salary : अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है। बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों की पहली पसंद SBI PO की नौकरी होती है। इसके लिए एसबीआई भर्ती निकालता है। जानकारी दे दें कि भारतीय स्टेट बैंक में पीओ पदों पर भर्ती निकली है, जिनके लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI के पीओ(प्रोबेशनरी ऑफिसर) को हर माह कितनी सैलरी मिलती है? अगर आप इस जानकारी से अवगत नहीं हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इस विवरण से इस खबर के जरिए भिज्ञ होंगे।

कितनी होती है एक SBI PO की सैलरी?

नौकरी की चाहे कोई भी हो लेकिन सैलरी को लेकर हर उम्मीदवार के मन में प्रश्न होता ही है। ऐसे ही SBI पीओ की नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के अंदर भी यह प्रश्न होगा ही। तो बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक पीओ को हर माह 48480 रुपये (बेसिक सैलरी) सैलरी मिलती है। इसके अलावा सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को डीए, एचआरए समेत कई और भत्ते भी मिलते हैं।

सेलेक्शन प्रोसेस?

इस पद पर उम्मीदावारों का सेलेक्शन तीन चरणों में किया जाता है। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मेन परीक्षा और तीसरे चरण में Psychometric टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवार ही दूसरे चरण में पहुंचते हैं। ऐसे ही दूसरे चरण में सफल उम्मीदवार तीसरे के लिए चुने जाते हैं। इसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। जानकारी दे दें कि इस पद के लिए चयन हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक और मेन, दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment