Indian Railways To Install CCTV Cameras In All Coaches : अब ट्रेन के हर डिब्बे में लगेगा CCTV कैमरा, इंजन में होंगे माइक्रोफोन; रेलवे ने शुरू किया सुरक्षा को हाईटेक बनाने का अभियान.

Indian Railways To Install CCTV Cameras In All Coaches : यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। इससे ट्रेनों में चोरी-डकैती पर अंकुश लगेगा और घटनाओं में कमी आएगी। यात्रियों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए दरवाजों के पास सामान्य आवागमन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे।

प्रत्येक डिब्बे में चार और इंजन में छह कैमरे लगाए जाएँगे। उत्तर रेलवे के कुछ इंजनों और डिब्बों में इसका परीक्षण किया जा चुका है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की। रेल मंत्री ने सभी 74 हज़ार डिब्बों और 15 हज़ार इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है।

कैमरा और माइक्रोफ़ोन लगाए जाएँगे

प्रत्येक रेल डिब्बे में चार डोम सीसीटीवी कैमरे, प्रत्येक दरवाजे पर दो और प्रत्येक इंजन में छह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे। इंजन के आगे, पीछे और दोनों तरफ एक-एक कैमरा लगाया जाएगा। प्रत्येक केबिन (आगे-पीछे) में एक डोम सीसीटीवी कैमरा और डेस्क पर दो माइक्रोफ़ोन लगाए जाएँगे।

रेल मंत्री ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे सभी कैमरों को नए मानकों के अनुसार सुनिश्चित करें ताकि 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलने वाली ट्रेनों और कम रोशनी में भी उच्च गुणवत्ता वाली फुटेज उपलब्ध हो सके।

डिब्बों के सामान्य आवागमन क्षेत्रों में कैमरे लगाने का उद्देश्य यात्री सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना है। ये कैमरे गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए शरारती तत्वों की पहचान करने में भी मदद करेंगे।

Leave a Comment