Indian Railway Upgrade Sleeper Ticket : यात्रियों के लिए खुशखबरी। अपग्रेड का विकल्प चुनकर अब आप स्लीपर टिकट पर सेकंड एसी में यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों को अब बुक किए गए टिकटों पर दो उच्च श्रेणी तक अपग्रेडेशन का लाभ मिलेगा। सीटिंग और स्लीपर क्लास के लिए अलग-अलग अपग्रेड लागू होंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अपग्रेडेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है। सभी श्रेणियों की खाली सीटों को अपग्रेडेशन के लिए खोला जाएगा।
सभी खाली सीटों का उपयोग करंट बुकिंग के लिए प्रत्येक श्रेणी में कोई न्यूनतम सीट ब्लॉक किए बिना अपग्रेडेशन के लिए किया जाएगा।
रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को इससे संबंधित पत्र जारी किया है। सिर्फ सेकंड एसी के टिकट का फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन, थर्ड एसी का नहीं फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन के लिए दो उच्च श्रेणी तक अपग्रेडेशन की व्यवस्था लागू नहीं होगी। थर्ड एसी के टिकट पर ही सेकंड एसी में अपग्रेडेशन का लाभ उठा सकेंगे। फर्स्ट एसी में अपग्रेडेशन सिर्फ सेकंड एसी के टिकट धारकों को ही मिलेगा। इसी तरह, आप एसी चेयर टिकट पर एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड करने का लाभ उठा सकेंगे। लोअर बर्थ लेने वाले वरिष्ठ नागरिकों को टिकट अपग्रेड करने से पहले एसएमएस मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पसंद के आधार पर अपग्रेडेशन की सुविधा दी जाएगी। अगर उन्हें टिकट बुकिंग के दौरान लोअर बर्थ उपलब्ध कराई गई है और उन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है, तो अपग्रेडेशन से पहले उनके मोबाइल पर एसएमएस आएगा।
एसएमएस के जरिए आपको सूचित किया जाएगा कि आपका टिकट उच्च श्रेणी में अपग्रेड हो जाएगा। लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपको लोअर बर्थ मिलेगी या नहीं। अपग्रेडेशन उनकी मंजूरी के बाद ही लागू होगा।
रियायती टिकटों पर अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं मिलेगी
निम्न श्रेणी से उच्च श्रेणी में अपग्रेडेशन का लाभ केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिन्होंने पूरा किराया देकर टिकट बुक किया है। किसी भी तरह की रियायती टिकट पर अपग्रेडेशन मान्य नहीं होगा।