IGNOU 2025 : इग्नू में जुलाई 2025 सत्र के लिए नामांकन शुरू, अंतिम तिथि 15 जुलाई.

IGNOU 2025 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2025 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा (ओडीएल) मोड में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. संतन कुमार राम ने बताया कि छात्र इग्नू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अपनी इच्छानुसार क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत स्थापित अध्ययन केंद्रों एवं विषयों का चयन कर सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन ले सकते हैं।

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिले शामिल हैं, प्रत्येक जिले में कम से कम एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है, छात्र अपनी सुविधानुसार नामांकन के लिए नजदीकी अध्ययन केंद्र का चयन कर सकते हैं।

इग्नू में नामांकन के लिए दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, बीलिब समेत विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। बीसीए, एमसीए, एमबीए उपलब्ध हैं। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राम ने कहा कि यूनेस्को ने 2010 में इग्नू को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़े शिक्षण संस्थान का दर्जा दिया था। हमारा पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप अद्यतन है।

अभी तक एमबीए की पढ़ाई का माध्यम अंग्रेजी ही था। एनईपी में मातृभाषा को बढ़ावा देने की बात कही गई है। अब जुलाई 2025 सत्र से हिंदी और ओड़िया भाषा में भी यह कोर्स करने की सुविधा प्रदान की गई है। भारतीय ज्ञान परंपरा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में एमए भगवद गीता, एमए हिंदू अध्ययन, एमए वैदिक अध्ययन और एमए ज्योतिष के पाठ्यक्रम भी संचालित किए गए हैं। इसके अलावा जो नए पाठ्यक्रम आ रहे हैं, उनमें से अधिकांश में इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है। ह

मारी स्वशिक्षण सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली है। हर दो पेज के बाद अभ्यास के लिए प्रश्न दिए गए हैं, जिससे पता चल सके कि छात्र को पाठ समझ में आया या नहीं। हर पठन सामग्री पर छात्रों, शैक्षणिक परामर्शदाताओं और आम लोगों से फीडबैक लेने की व्यवस्था है। इग्नू में पढ़ने वाले छात्र के लिए देश में कहीं भी यात्रा करने पर उसकी पढ़ाई बाधित नहीं होती और वह देश के किसी भी हिस्से में परीक्षा दे सकता है।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 50 प्रतिशत शुल्क के साथ बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की सुविधा प्रदान की जाती है। इग्नू समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। हाल ही में इग्नू ने यूनिसेफ के माध्यम से इग्नू के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए प्रशिक्षित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

अभ्यर्थियों को कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर लेना चाहिए और पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि आदि विवरणों को ध्यान से पढ़ना चाहिए तथा कॉमन प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित विश्वविद्यालय के नियमों को ध्यान में रखना चाहिए।

अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय अपना स्वयं का ईमेल और मोबाइल नंबर अवश्य उपयोग करना चाहिए, ताकि भविष्य में उन्हें सभी जानकारी आसानी से मिल सके। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीजा), डेबिट कार्ड (मास्टर/वीजा/रुपे), नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Comment