Aarohan Social Innovation Awards 2025 : समाज को बदलने वाले नायकों के लिए सुनहरा मौका, शुरू हुए Aarohan Social Innovation Awards 2025 के रजिस्ट्रेशन.

Aarohan Social Innovation Awards 2025 : बेहतर कल के निर्माण के लिए आप क्या कर रहे हैं? क्या आपके पास समाज की समस्याओं को हल करने का कोई कारगर उपाय है? क्या आपके अंदर समाज में सार्थक बदलाव लाने का जुनून है? शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ सामाजिक नवाचार की अभी भी आवश्यकता है। और समाज में ऐसे कई नायक हैं जो इस दिशा में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। ऐसे में इन नायकों को पुरस्कृत क्यों न किया जाए? इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत आरोहण सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स 2025 ऐसे नायकों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके सामाजिक नवाचारों को मान्यता देता है।

आरोहण सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स का चौथा सीजन शुरू हो गया है। इस समारोह में उन नायकों के विचारों और प्रयासों का चयन और सत्यापन किया जाता है जो जमीनी स्तर पर वास्तविक समस्याओं को हल करके समाज में बदलाव ला रहे हैं। अगर आपके पास शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण स्थिरता के क्षेत्र में ऐसा कोई नवाचार है जो समाज पर व्यापक प्रभाव डाल रहा है, तो आपको आरोहण सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स में भाग लेना चाहिए।

इंफोसिस फाउंडेशन ने 2018 में आरोहण सोशल इनोवेशन अवॉर्ड्स की शुरुआत की थी। आरोहण अवॉर्ड्स के अब तक तीन संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। चौथे संस्करण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है और 15 जून तक जारी रहेगी। देश में रहने वाले 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के भारतीय नागरिक इस पुरस्कार समारोह के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आपको आरोहण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स 2025 के लिए कुल पुरस्कार राशि 2 करोड़ रुपये है। ऐसे में विजेताओं को इनक्यूबेशन और मेंटरशिप के साथ 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा।

आरोहण सोशल इनोवेशन अवार्ड्स 2025 के लिए अपना नाम दर्ज कराने के लिए जरूरी है कि आपके पास अपने इनोवेशन का प्रोटोटाइप हो। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि समाधान नया हो और उसमें इनोवेटिव तकनीक का इस्तेमाल हो। इसके अलावा समाधान की कार्यान्वयन प्रक्रिया सुचारू होनी चाहिए और समाज पर इसका असर भी व्यापक होना चाहिए।

Leave a Comment