भारत सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी का ऐलान करते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला किया था। 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद सरकार ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। हालांकि, बाद में सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को भी बंद करने की घोषणा कर दी। अब भारत में अधिकतम 500 रुपये के नोट ही प्रचलन में हैं। इसी बीच, लोगों के बीच ऐसी बातें हो रही हैं कि सरकार अब 500 रुपये के नोट भी बंद करने जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि आरबीआई 30 सितंबर, 2025 तक 500 रुपये के नोट जारी करना बंद कर देगा।
वॉट्सऐप पर तेजी से वायरल हो रहा है मैसेज
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि RBI ने सभी बैंकों को 30 सितंबर, 2025 तक ATM के जरिए 500 रुपये के नोट देने से मना कर दिया है। मैसेज में आगे कहा गया है कि आरबीआई का लक्ष्य शुरुआत में 75 प्रतिशत एटीएम से 500 रुपये के नोटों का संवितरण रोकना है और फिर 31 मार्च, 2026 तक 90 प्रतिशत एटीएम से 500 रुपये के नोटों का संवितरण रोकना है। मैसेज में दावा किया गया है कि बाद में एटीएम से सिर्फ 200 रुपये और 100 रुपये के नोट ही निकलेंगे।
क्या RBI ने सच में बैंकों को दिए हैं निर्देश
वॉट्सऐप पर बड़े लेवल पर फॉरवर्ड हो रहे इस मैसेज ने आम लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े कर दिए। हालांकि, PIB Fact Check ने खुद इस वायरल मैसेज का संज्ञान लिया है और पूरा सच बताया है। PIB Fact Check ने बताया कि वॉट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज में किया गया दावा पूरी तरह से झूठ है। PIB Fact Check के मुताबिक, आरबीआई ने बैंकों को ऐसी कोई निर्देश नहीं दिए हैं और 500 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे। PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की झूठी खबर पर भरोसा न करें और ऐसे मैसेजों पर भरोसा करने या फॉरवर्ड करने से पहले ऑफिशियल सोर्स से सच जान लें।