Ration Card : ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशन कार्डधारियों को लग सकता है बड़ा झटका.

Ration Card : जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, उन्हें बड़ा झटका लगने वाला है। जिन राशन कार्ड धारक परिवारों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे एक साथ तीन महीने के राशन से वंचित हो सकते हैं। चूंकि केंद्र सरकार ने बारिश और बाढ़ की संभावना को देखते हुए एक साथ तीन महीने का राशन देने का फैसला किया है।

निर्देशों के अनुसार, मई माह का राशन 20 तारीख तक वितरित किया जाना है। इसके बाद 21 मई से 31 मई तक जून माह का राशन वितरित किया जाएगा। फिर 5 जून से 16 जून तक जुलाई माह का और 19 से 30 जून तक अगस्त माह का राशन वितरित किया जाएगा।

आपको बता दें कि सभी राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मुफ्त लाभ दिया जा रहा है, जबकि आज भी जिले में हजारों परिवार ऐसे हैं, जो राशन कार्ड के पात्र होने के बावजूद वंचित हैं।

ऐसे जरूरतमंद लोग भी सरकारी निर्देशानुसार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर अधिकारी लगातार पात्र व अपात्र राशन कार्डधारियों की जांच भी कर रहे हैं। अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड रद्द भी किए जा रहे हैं।

एक लाख से अधिक आवेदनों का हो चुका है सत्यापन:

सभी अनुमंडलों में राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की लगातार जांच चल रही है। जिले में 1 लाख 4 हजार 294 राशन कार्डों का सत्यापन किया जाना है। जिसमें से 1 लाख 988 राशन कार्ड आवेदनों का सत्यापन कार्य चल रहा है।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के स्तर पर 1 लाख 933 राशन कार्ड आवेदनों को तथा अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर 1 लाख 463 राशन कार्ड आवेदनों को स्वीकृत किया जा चुका है। वहीं एमओ के स्तर पर 55 मामले लंबित हैं। जबकि अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा 470 राशन कार्ड आवेदनों को रद्द किया जा चुका है।

उपखण्डों में आवेदनों की स्थिति:

उपखंड कुल स्वीकृत एसडीएम स्तर से अस्वीकृत
सदर मधुबनी 33,023 31,955 00
बेनीपट्टी 18,837 18,195 141
जयनगर 13,877 13,172 00
झंझारपुर 17,928 17,198 02
फुलपरास 20,629 19,943 327

9 लाख 4 हजार 44 परिवारों के पास हैं राशन कार्ड:

वर्तमान में जिले में कुल 9,04,044 राशन कार्डधारी परिवार हैं. जिसमें कुल 40 लाख 95 हजार 677 इकाई लाभार्थी हैं। कुल राशन कार्ड में से 1 लाख 21 हजार 499 अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्डधारी परिवार 7 लाख 36 हजार 476 यूनिट के लाभुक हैं, जबकि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अहर्ता को पूरा करने वाले प्राथमिकता गृहस्थी (पीएचएच) के 7 लाख 82 हजार 545 राशन कार्डधारी परिवार 33 लाख 75 हजार 821 यूनिट के लाभुक हैं।

22,13 पीडीएस पर निर्भर हैं 9 लाख 4 हजार 44 परिवार : जिले में कुल 9 लाख 4 हजार 44 राशन कार्डधारी परिवार हैं। जिसके लिए जिले में कुल 2,213 जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं। सबसे अधिक 69161 राशन कार्ड व 180 पीडीएस दुकानें बेनीपट्टी प्रखंड में हैं। सबसे कम 23,035 राशन कार्ड व 58 पीडीएस दुकानें कलुआही प्रखंड में हैं। किस ब्लॉक में कितनी दुकानें और कितने परिवारों के पास हैं राशन कार्ड:

ब्लॉक का नाम पीडीएस दुकान राशन कार्ड

अंधराठाधि 82 41,408
बाबूबरही 112 41,843
बासोपट्टी 82 34,005
बेनीपट्टी 180 69,161
बिस्फी 161 63,626
घोघरडीहा 104 39,752
हरलाखी 94 41,106
जयनगर 94 39,684
झंझारपुर 113 43,835
कलुआही 58 23,035
खजौली 64 29,020
लदनियां 92 34,000
लखनौर 86 38,121
खुटौना 109 42,734
लौखाई 105 45,813
मधेपुर 131 55,708
मधुबनी (रहिका) 156 57,565
माधवपुर 62 27,857
पंडौल 115 50,631
फुलपरास 85 34,605
राजनगर 128 49,281

क्या कहते हैं अधिकारी?

पीएमजीकेवाई योजना के तहत सभी पीडीएस दुकानों के माध्यम से नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। विभागीय निर्देशानुसार अगस्त माह का राशन 30 जून तक वितरित कर दिया जाएगा। जिन लाभुक सदस्यों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां ई-केवाईसी आधार सीडिंग करा सकते हैं। – मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी

Leave a Comment