बारिश में कहीं घूमने जाने का प्लान है तो IRCTC आपको एक बेहतरीन ऑफर दे रहा है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम की ओर से ‘श्री रामायण यात्रा’ की शुरुआत होने जा रही है। ये पांचवीं बार होगा जब आईआरसीटीसी ने रामभक्तों के लिए ‘श्री रामायण यात्रा’ पैकेज निकाला है। ये ट्रेन टूर 17 दिन का होगा जिसमें 30 टूरिस्ट प्लेस पर आपको घुमाया जाएगा। श्री रामायण यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई, 2025 से शुरू होगी। यात्रा अयोध्या से शुरू होकर नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और अंत में दक्षिण भारत में रामेश्वरम द्वीप से होते हुए दिल्ली वापस लाएगी।
आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद से धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भारी बढ़ावा मिला है। लोग बड़ी संख्या में राम से जुड़ी इन जगहों पर घूमना चाहते हैं। ये 5वां रामायण टूर है।
रामायण टूर का किराया
इस टूर की कीमत 3 एसी के लिए प्रति व्यक्ति 1,17,975 रुपये, 2 एसी के लिए प्रति व्यक्ति 1,40,120 रुपये और 1 एसी क्लास केबिन के लिए 1,66,380 रुपये और 1 एसी कूप के लिए 1,79,515 रुपये रखी गई है। यात्रियों के लिए 3 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था, सभी तरह का शाकाहारी भोजन, दर्शन स्थल तक जाना और यात्रा बीमा की सुविधाएं होंगी।
कहां से होगी यात्रा की शुरुआत
यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन में संचालित किया जाएगा। ट्रेन में 2 रेस्टोरेंट, 1 आधुनिक रसोई, कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर बेस्ड वॉशरूम फंक्शन, फ़ुट मसाजर सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी। हर कोच में सीटीवीट कैमरा और गार्ड की सुविधाएं दी गई हैं।
इन तीर्थ स्थलों पर जाती है ट्रेन
यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या राम मंदिर होगा, जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी और राम की पैड़ी का दौरा करेंगे। इसके बाद नंदीग्राम में भारत मंदिर है। अगला गंतव्य बिहार में सीतामढ़ी है जहां पर्यटक सीता जी के जन्म स्थान और जनकपुर में राम जानकी मंदिर का दौरा करेंगे। यहां सड़क मार्ग से जाएंगे। सीतामढ़ी के बाद, ट्रेन बक्सर के लिए आगे बढ़ती है जहां रामरेखा घाट और रामेश्वरनाथ मंदिर पहुंचती है। अगला पड़ाव वाराणसी होता है यहां काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, तुलसी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर के दर्शन और गंगा आरती की जाती है।
इसके बाद सड़क से होते हुए प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट ले जाया जाएगा, जहा रात में ठहरने की भी व्यवस्था की जाएगी। चित्रकूट से ट्रेन महाराष्ट्र के नासिक में अगले पड़ाव पर त्र्यंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी क्षेत्र को कवर करेगी। हम्पी, जिसे कृष्किंधा का प्राचीन शहर माना जाता है अगला स्टॉपेज होगा। यहां अंजनेया हिल, जिसे भगवान हनुमान का जन्म स्थान माना जाता है, विट्ठल और विरुपाक्ष मंदिर जैसे अन्य विरासत स्थलों के साथ कवर किया जाएगा। इस ट्रेन यात्रा में अगला शहर रामेश्वरम होगा। रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी यात्रा का हिस्सा हैं। ट्रेन अपनी यात्रा के 17वें दिन दिल्ली वापस लौटती है।