AI+ Nova 5G : 5000 रुपये में AI वाला स्मार्टफोन ने बढ़ाई Redmi, Realme जैसे ब्रांड्स की टेंशन.

भारतीय बाजार में 5000 रुपये की कीमत में AI फीचर वाला स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी भारत में एंट्री भी करने जा रही है। Flipkart पर इस फोन के कई फीचर्स रिवील हुए हैं। साथ ही, कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि इसमें दो फोन लॉन्च किए जाएंगे। लिस्टिंग के मुताबिक, AI+ Plus और AI+ Nova 5G के नाम से ये दोनों फोन पेश किए जाएंगे, जिनमें 5000mAh की बैटरी, 50MP कैमरा समेत कई धांसू फीचर्स मिलेंगे।

कई ब्रांड्स की बढ़ी टेंशन

AI+ के इस फोन में अफोर्डेबल फोन बनाने वाली कंपनियों Redmi, Realme, Infinix, Vivo, Oppo जैसे ब्रांड्स की टेंशन बढ़ा दी है। यह फोन आज दिन के 12:30 बजे फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों फोन को यूजर्स एक्सक्लूसिविली Flipkart से खरीद सकेंगे।

Realme के पूर्व CEO ने हाल ही में NextQuantum नाम की कंपनी शुरू की है। ये कंपनी ही इस Ai+ स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपना ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में पेश किया है, जो Android पर बेस्ड है। इसे खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन और कस्टमाइज्ड किया गया है।

AI+ के फीचर्स रिवील

फ्लिपकार्ट पर AI+ स्मार्टफोन के फीचर्स पहले ही रिवील हो चुके हैं। इन दोनों फोन की कीमत के बारे में भी कंपनी ने खुलासा कर दिया है। ये 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत में आएंगे। साथ ही, ये दोनों फोन पूरी तरह से मेड इन इंडिया होंगे। इन दोनों फोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। इन दोनों फोन के फीचर्स लगभग एक जैसे ही होंगे। इन्हें 5 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Ai+ Nova 5G में 6nm Unisoc प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, AI+ में Unisoc T8200 प्रोसेसर दिया जाएगा। इन दोनों फोन नें 6GB/8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 50MP का मेन और एक AI कैमरा मिलेगा। फोन में कई AI बेस्ड फीचर्स मिलेंगे।

Leave a Comment