Bihar Teachers News : राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 2.5 लाख विशेष शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ मिलेगा। इससे विशेष शिक्षकों के वेतन में वृद्धि होगी और उन्हें वरिष्ठता का लाभ भी मिलेगा।
इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा सभी तैयारियाँ पूरी की जा रही हैं। संभावना है कि 15 अगस्त से विशेष शिक्षकों को सुविधाएँ मिलने लगेंगी।
योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष शिक्षक बने नियोजित शिक्षक
शिक्षा विभाग के अनुसार, प्रथम और द्वितीय योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण कर अब तक सरकारी स्कूलों के 2.5 लाख नियोजित शिक्षक विशेष शिक्षक बन चुके हैं और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा प्राप्त हो चुका है।
इनमें कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक, कक्षा 9 से 10 तक के शिक्षक और कक्षा 11-12 तक के शिक्षक शामिल हैं।
विशेष शिक्षक बनकर ऐसे सभी शिक्षक नियोजित से राज्य कर्मचारी तो बन गए हैं, लेकिन सेवा निरंतरता का लाभ न मिलने के कारण वे वेतन संरक्षण के लाभ से वंचित हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। साथ ही उनकी वरिष्ठता भी प्रभावित हो रही है।
वेतन विसंगति भी दूर होगी
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ पहले ही कह चुके हैं कि नियोजित से विशेष में पदोन्नत शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ मिलेगा। साथ ही, उनकी वेतन विसंगति भी दूर की जाएगी।
वेतन विसंगति दूर करने के लिए उनसे आपत्तियाँ ली जाएँगी। आपत्तियों की जाँच के बाद, विसंगति के शिकार विशेष शिक्षकों का वेतन नए सिरे से निर्धारित किया जाएगा और उन्हें निर्धारित वेतनमान में देय राशि का भुगतान भी किया जाएगा।