Trump Delays Tariffs : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए 9 जुलाई को लागू होने वाले टैरिफ को 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। यह कदम अमेरिका के कई व्यापारिक साझेदार देशों के साथ नए व्यापार समझौते पर पहुंचने के प्रयास के तहत उठाया गया है।
ट्रंप प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वे हर देश के लिए अलग-अलग व्यापार योजना बना रहे हैं, ताकि अमेरिका को सबसे बेहतर डील मिल सके। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि टैरिफ से जुड़े पत्र दक्षिण कोरिया और जापान समेत 12 देशों को भेजे जाएंगे।
1 अगस्त से लगेंगे टैरिफ
इन पत्रों में कहा गया है कि 1 अगस्त से दक्षिण कोरिया और जापान से आयात पर 25% टैक्स लगाया जाएगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर भी इस फैसले की जानकारी साझा की। दक्षिण कोरिया और जापान के नेताओं को लिखे पत्र में ट्रंप ने कहा कि यह 25% टैक्स अमेरिका को इन देशों के साथ होने वाले व्यापार घाटे को पूरी तरह खत्म नहीं करता है। ट्रंप की चेतावनी
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि ये देश अमेरिका में ही उत्पाद बनाते हैं, तो उन पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि ये देश बदले में अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाते हैं, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में टैरिफ बढ़ाएगा।
यह निर्णय अप्रैल में घोषित ट्रंप की ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ नीति का विस्तार है। जापान पर पहले ही 24% और दक्षिण कोरिया पर 25% शुल्क लगाया गया था। ये टैरिफ अमेरिका द्वारा 100 वर्षों में लगाए गए सबसे अधिक टैरिफ हैं।
ट्रंप ने फिर बढ़ाई तिथि
पहला टैरिफ लागू होते ही वॉल स्ट्रीट में बिकवाली शुरू हो गई, जिससे अमेरिकी बाजारों में अस्थिरता पैदा हो गई। इसके बाद ट्रंप ने तीन महीने की मोहलत दी थी, जिसे अब 1 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।