AKTU BTech Counselling Dates : AKTU B.Tech काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 10 जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया, जानिए सभी चरणों की पूरी जानकारी

AKTU BTech Counselling Dates : एकेटीयू से संबद्ध 300 से अधिक निजी व सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी एकेटीयू की वेबसाइट पर जाकर उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। एकेटीयू में बीटेक की काउंसलिंग प्रक्रिया सात चरणों में आयोजित की जाएगी। इसमें दो विशेष चरण भी शामिल हैं। पहले चार चरणों की काउंसलिंग जेईई मेन की मेरिट के आधार पर होगी। जबकि पांचवें चरण में इंटरनल स्लाइडिंग का विकल्प मिलेगा। वहीं, छठे व सातवें चरण के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन होंगे। जिसमें जेईई मेन, सीयूईटी यूजी व इंटरमीडिएट पास को रजिस्ट्रेशन व काउंसलिंग का मौका दिया जाएगा।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के अनुसार प्रथम चरण की ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग व सीट लॉकिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के अनुसार प्रथम चरण में 14 से 17 जुलाई तक सीट कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा और 14 से 17 जुलाई तक ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प भी देना होगा। दूसरे चरण में 18-19 जुलाई को च्वाइस फिलिंग और 21 जुलाई को सीट आवंटन होगा। अभ्यर्थी 21 से 23 जुलाई तक ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प देंगे।

सीट कंफर्मेशन शुल्क और ऑनलाइन सीट वापसी भी 21 से 23 जुलाई तक होगी। कुलपति ने बताया कि च्वाइस फिलिंग का तीसरा चरण 24 से 26 जुलाई तक होगा और सीट आवंटन 28 जुलाई को होगा। सीट कंफर्मेशन शुल्क 28 से 29 जुलाई तक देना होगा। ऑनलाइन सीट वापसी 28 से 29 जुलाई तक होगी। चौथे चरण में 30 जुलाई को सभी सीटें ऑटो फ्रीज हो जाएंगी। 30 जुलाई से 1 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी, अभ्यर्थी 30 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑनलाइन सीट विड्रॉल कर सकेंगे।

क्या है च्वाइस फिलिंग?

किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद वे उपलब्ध कॉलेजों में सीटों के आधार पर ऑप्शन भरते हैं। इसे च्वाइस फिलिंग कहते हैं। च्वाइस भरने के बाद यूनिवर्सिटी मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित करती है। अपनी पसंद का कॉलेज और सीट मिलने के बाद फीस जमा होती है।

Leave a Comment