Vodafone Idea Launching : अब गांव-गांव पहुंचेगा मोबाइल नेटवर्क, बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के.

Vodafone Idea Launching :  भारतीय टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया और सैटेलाइट आधारित ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रदाता एएसटी स्पेस मोबाइल ने साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य भारत के उन इलाकों में मोबाइल नेटवर्क पहुंचाना है, जहां अभी कनेक्टिविटी नहीं है। वोडाफोन आइडिया ने बुधवार 18 जून को स्टॉक एक्सचेंज में जानकारी देते हुए कहा कि “हम भारत में डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी लाने के लिए सहयोग कर रहे हैं, ताकि डिजिटल इंडिया के हर नागरिक तक मोबाइल सेवा पहुंच सके।” इस तकनीक की मदद से अब गांवों और दूरदराज के इलाकों में भी मोबाइल नेटवर्क पहुंच सकेगा, जहां पहले इंटरनेट नहीं था। वोडाफोन आइडिया जिस तकनीक को लाने की तैयारी कर रही है, उसकी खास बात यह है कि इसके लिए स्टारलिंक की तरह किसी अलग डिवाइस की जरूरत नहीं होगी।

क्या है D2D इंटरनेट

भारत 1.1 बिलियन से अधिक मोबाइल उपयोगकर्ताओं के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते टेलीकॉम बाजारों में से एक है। भले ही देश में 4G की पहुंच काफी व्यापक है और 5G भी आने वाला है, लेकिन अभी भी कुछ दूरदराज के इलाके ऐसे हैं, जहां मोबाइल टावर लगाना आसान नहीं है। ऐसे में सैटेलाइट कम्युनिकेशन तकनीक से ग्राउंड नेटवर्क को मजबूत करने में मदद मिलेगी और इन इलाकों में भी ब्रॉडबैंड मोबाइल कनेक्शन पहुंच सकेगा। इस बारे में वीआई ने कहा कि “यह साझेदारी वीआई के मजबूत नेटवर्क और एएसटी स्पेसमोबाइल की नई स्पेस-बेस्ड तकनीक को मिलाएगी। यह तकनीक एक आम स्मार्टफोन को सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट कर सकती है और इसके लिए किसी खास ऐप, सॉफ्टवेयर या एक्स्ट्रा डिवाइस की जरूरत नहीं होती है।”

Leave a Comment