Patliputra Vande Bharat : 20 जून से शुरू होगी गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदेभारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी.

 Patliputra Vande Bharat : गोरखपुर से पाटलिपुत्र (पटना) वंदे भारत की रेक मंगलवार की देर रात गोरखपुर से पटना के लिए रवाना हुई। रेक के साथ मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारी भी जा रहे हैं, जो रास्ते में रेक की दक्षता का परीक्षण करेंगे। इस ट्रेन का संचालन 20 जून से प्रस्तावित है। रेल प्रशासन की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक वंदे भारत सुबह 6:30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पाटलिपुत्र से दोपहर 2:25 बजे रवाना होगी और रात 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रास्ते में कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में रुकेगी।

संभावित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे और वहीं से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। सीवान में प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान मढ़ौरा कारखाने में बने नए लोको (इंजन) का गिनी गणराज्य को निर्यात और हाजीपुर के पास नई रेल लाइन का उद्घाटन भी होगा। ट्रेन संचालन को लेकर गोरखपुर जंक्शन पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। शनिवार को यह ट्रेन मेंटेनेंस के लिए वर्कशॉप जाएगी। गोरखपुर वर्कशॉप में ही इसका मेंटेनेंस होगा। आठ कोच वाली इस ट्रेन में एक एक्जीक्यूटिव और सात चेयर कार श्रेणी के कोच होंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि लखनऊ-देहरादून की आठ कोच वाली रेक का इस्तेमाल किया जाएगा या गोरखपुर प्रयागराज जाने वाली आठ कोच वाली ट्रेन चलाई जाएगी।

डीआरएम ने स्टेशन और वाशिंग पिट का किया निरीक्षण

लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर, क्रू रनिंग रूम, डीजल लॉबी, एफओबी और नए वाशिंग पिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्टेशन निदेशक जेपी सिंह व अन्य मौजूद रहे।

सीआरबी के दौरे की तैयारियां, पीसीसीएम ने लिया जायजा

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के 19 जून को आगमन के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीसी जायसवाल व सीसीएम पीएम बिजय कुमार ने मंगलवार को गोरखपुर जंक्शन का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने जंक्शन पर उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जांच की और निरीक्षण में मिली कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। दरअसल, 20 जून को संभावित गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत के शुभारंभ के मद्देनजर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन गोरखपुर आ रहे हैं। वह गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक रेल ट्रैक का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करेंगे।

रखरखाव के लिए बनेगा नया कोचिंग कांप्लेक्स

गोरखपुर से लखनऊ-प्रयागराज के बाद अब पटना के लिए चलने वाली वंदे भारत के रख-रखाव, मरम्मत व सफाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र के पीछे नया कोचिंग कांप्लेक्स बनेगा। रेलवे प्रशासन ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है।

सीआरबी का मिनट दर मिनट दौरा

सुबह 10 बजे गोरखपुर स्टेशन पर आगमन और क्रू लॉबी का निरीक्षण

सुबह 10.40 बजे रेलवे यूनियनों से बातचीत

गोरखपुर-छपरा की विंडो ट्रेलिंग: सुबह 10.45 बजे

Leave a Comment