Bihar Education Department : गर्मी की छुट्टियों में कमजोर बच्चों के लिए लगेगा गणितीय समर कैंप, गांव-टोले स्तर पर होगा आयोजन.

Bihar Education Department  : इस बार गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 5 व 6 के कमजोर विद्यार्थियों के लिए गणित समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने यह शिविर 20 मई से 20 जून 2025 तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रथम संस्था के सहयोग से ग्रीष्मकालीन गणित शिविर का आयोजन शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में गणित विषय में कमजोर ज्ञान वाले प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है।

इन कक्षाओं में चयनित बच्चों में गणित कौशल का विकास किया जाएगा। शिविर का आयोजन गांव और शहर स्तर पर किया जाएगा। इस परियोजना का लक्ष्य बच्चों में गणितीय कौशल विकसित करना है। शिविर में केवल उन्हीं बच्चों को शामिल किया जाएगा जिनकी बुनियादी गणित की समझ कम है।

प्रधानाध्यापक प्राथमिक शिक्षा साहिला ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीओ समग्र शिक्षा को पत्र लिखकर उचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर के सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी।

इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं, बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कुशल युवा योजना के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षाकर्मियों, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, जीविका दीदी से प्रेरित युवक-युवतियों, नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों, प्रथम संस्था एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा समाज के शिक्षित युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

ये प्रशिक्षित स्वयंसेवक एएसईआर उपकरणों का उपयोग करके बच्चों का चयन करेंगे और उनके गांवों और कस्बों में जाकर चयनित बच्चों के लिए प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे की विशेष गणित कक्षाएं संचालित करेंगे। प्रत्येक शिविर में 10 से 15 छात्र रह सकेंगे।

शिविर सामुदायिक स्तर पर आयोजित किये जायेंगे

कमजोर छात्र अपने आस-पास की वस्तुओं के माध्यम से गणित सीखेंगे। यह शिविर विशेष रूप से सामुदायिक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। शिविर का स्थान छात्रों की संख्या और उनके निवास स्थान के आधार पर चुना जाएगा।

निदेशक ने कहा कि 15 मई को शिविर शुरू होने से पहले जिला स्तर पर सभी प्राथमिक विद्यालय संचालकों और प्रखंड शिक्षा निरीक्षक की संयुक्त बैठक आयोजित की जाए। इस उद्देश्य के लिए, कमजोर छात्रों का 5 दिनों की अवधि में मूल्यांकन किया जाएगा।

उनके अर्ध-वार्षिक और वार्षिक परिणामों की जांच की जाएगी। स्कूल के प्रधानाचार्य और कक्षा अध्यापक जांच करेंगे और अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस मामले में, प्रथम संस्था के प्रतिनिधि को भागीदारी के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई से 20 जून तक आयोजित होने वाले समर कैंप की तैयारी के लिए 15 मई को जिला स्तरीय बैठक होगी। इसमें सभी विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षा इकाई के प्रमुख भाग लेंगे। बैठक के दौरान ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित करने की अवधारणा भी तैयार की जाएगी।

Leave a Comment