आप चाहें तो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं और अपनी खुद की बिजली जला सकते हैं। इसके लिए सरकार की एक खास स्कीम है-पीएम सूर्य घर योजना। इसके लिए बैंकों से आप लोन ले सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई महज 6 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर इस स्कीम के तहत लोन उपलब्ध करा रहा है। इतना ही नहीं, सोलर पैनल लगाने पर आपको 78,000 रुपये तक की सब्सिडी भी मिल सकती है। इसके लिए अप्लाई करना भी आसान है और लोन पाने की प्रक्रिया भी आसान है। आइए, जानते हैं कि आखिर कैसे आप अपने घर की छत पर अपनी खुद की बिजली पैदा कर सकते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
एसबीआई के मुताबिक, एक सामान्य नागरिक या व्यक्तिगत आवेदनकर्ता जिनके पास पर्याप्त छत क्षेत्र और छत के टाइटल अधिकार हैं, जिन पर स्थापना प्रस्तावित है, साथ ही तकनीकी विशिष्टताओं को पूरा करते हुए ग्राउंड-माउंटेड एलिवेटेड इंस्टॉलेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं, इस योजना के तहत एसबीआई में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे, उसे उस स्थान/भूमि पर अधिकार होना चाहिए जिस पर इन्स्टॉलेशन प्रस्तावित है।
ध्यान रहे, लोन के लिए अप्लाई करने की अधिकतम आयु 65 वर्ष है, अगर आप इसे सिंगल नाम से अप्लाई कर रहे हैं। अन्यथा, अगर आप संयुक्त नामों में अप्लाई कर रहे हैं तो अधिकतम आयु 75 वर्ष है। हालांकि, सह-उधारकर्ता की 75 वर्ष की आयु पूरी करने से पहले लोन बंद कर दिया जाना चाहिए।
लोन अमाउंट को समझ लीजिए
एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोन लेने की कोई न्यूनतम राशि तय नहीं है, लेकिन यह अधिकतम 6 लाख रुपये तक हो सकता है। 2 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए, कोई न्यूनतम आय मानदंड नहीं है। हालांकि, 2 लाख रुपये से अधिक और 6 लाख रुपये तक के लोन का लाभ उठाने के लिए, शुद्ध वार्षिक आय 3 लाख रुपये और उससे अधिक होनी चाहिए। लोन पाने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत मार्जिन राशि ही आपको देनी है।
फ्लोटिंग रेट पर एसबीआई से अगर आप सूर्य घर योजना के तहत 2 लाख रुपये तक लोन लेते हैं तो आपको यह 6 प्रतिशत सालाना की दर पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अगर लोन अमाउंट 2 लाख से अधिक और 6 लाख रुपये तक है तो आपको 8.15 प्रतिशत ब्याज पर यह लोन मिलेगा। लोन का रीपेमेंट आप अधिकतम 120 माह में कर सकते हैं। अगर आप प्रीपेमेंट भी करते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना है।
₹78,000 तक की सब्सिडी
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के तहत 2 किलोवाट क्षमता तक के सिस्टम के लिए सोलर यूनिट लागत का 60% और 2 से 3 किलोवाट क्षमता के बीच के सिस्टम के लिए अतिरिक्त सिस्टम लागत का 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जाती है। सब्सिडी की सीमा 3 किलोवाट क्षमता तक सीमित की गई है। सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, मौजूदा बेंचमार्क कीमतों पर, 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक सिस्टम के लिए 78,000 रुपये की सब्सिडी होगी।
कैसे कर सकते हैं
सबसे पहले, इच्छुक उपभोक्ता को राष्ट्रीय पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चयन करके किया जाना है। राष्ट्रीय पोर्टल उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ कैलकुलेटर, विक्रेता रेटिंग आदि जैसी जानकारी प्रदान करके परिवारों की सहायता करेगा। उपभोक्ता विक्रेता और रूफ टॉप सोलर यूनिट का ब्रांड चुन सकते हैं जिसे वे स्थापित करना चाहते हैं। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद https://www.jansamarth.in पोर्टल के जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।