Three Special Trains In Summers : गर्मियों में स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा। भीड़ को देखते हुए रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली-वाराणसी समेत स्पेशल ट्रेनें 21 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेंगी।
साप्ताहिक और त्रिसाप्ताहिक ट्रेनें 35 फेरे लगाएंगी। दिल्ली-वाराणसी (04024-23) स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलेगी। साप्ताहिक ट्रेनें 35 फेरे लगाएंगी। गाजियाबाद के बाद मुरादाबाद में ठहराव होगा। ट्रेन का दिल्ली से रात 10.30 बजे और वाराणसी से सुबह 5.17 बजे रवाना होने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसी तरह भटिंडा वाराणसी (04518-17) स्पेशल ट्रेन भी 21 अप्रैल से 12 जुलाई तक चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन का मुरादाबाद और बरेली में ठहराव होगा। यह ट्रेन भी 35 फेरे लगाएगी 21 अप्रैल से 10 जुलाई तक चलने वाली ट्रेन का मुख्य स्टॉपेज शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद होगा। 35 ट्रिप चलने वाली ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लखनऊ से और मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चंडीगढ़ से चलेगी। ट्रेन लखनऊ से रात 8.45 बजे चलेगी और सुबह 2.15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। जबकि दोपहर 3.25 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
रेलवे ने अब तक 29 स्पेशल ट्रेनें चलाईं रेलवे ने गर्मियों में नियमित ट्रेनों पर भीड़ का दबाव कम करने के लिए अब तक 29 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेलवे छुट्टियों में वैष्णोदेवी यात्रा और बिहार की भीड़ को कवर करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। ये ट्रेनें वाराणसी से श्री माता वैष्णोदेवी, वाराणसी-चंडीगढ़, आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, आनंद विहार-बरौनी, लखनऊ-नई दिल्ली, राजगीर-हरिद्वार और राजगीर से शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर तक चलेंगी। सीनियर डीसीएम के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों के छह और बारह ट्रिप होंगे। ये ट्रेनें भी जुलाई तक चलेंगी।