Whatsapp Is Rolling Out A Feature : WhatsApp अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने बीटा यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट और वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन के नए फीचर रोलआउट किए हैं। अब कंपनी चैट मैसेज और चैनल अपडेट के लिए नया फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट मैसेज और चैनल अपडेट को ट्रांसलेट कर सकेंगे। WhatsApp के इस नए फीचर को WhatsApp अपडेट को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने Google Play Store पर उपलब्ध Android 2.25.12.25 के लिए WhatsApp Beta में देखा है।
लैंग्वेज पैक करना होगा डाउनलोड
WABetaInfo ने इस नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। X पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, कंपनी बीटा यूजर्स को ऐप के अंदर ही लैंग्वेज पैक डाउनलोड करने और मैसेज को सीधे ट्रांसलेट करने का ऑप्शन दे रही है। पैक में ऑफर की जा रही भाषाओं में हिंदी, स्पेनिश, अरबी और रूसी भी शामिल हैं यह अपने आप आने वाले मैसेज की भाषा का पता लगा लेगा।
यूजर WhatsApp में इस नए फीचर को चैट इंफो स्क्रीन से एक्सेस कर सकते हैं। इसमें यूजर उस भाषा का चयन कर सकते हैं जिसमें वे मैसेज को अपने आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं। यह हर चैट के लिए अलग भी हो सकता है, ताकि यूजर्स को ट्रांसलेशन का ज्यादा कस्टमाइज्ड एक्सपीरियंस मिले। खास बात यह है कि अगर यूजर मैसेज को अपने आप ट्रांसलेट नहीं करना चाहते हैं तो वे इसे मैनुअली भी कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को मैसेजिंग ऑप्शन को ओपन करके ‘ट्रांसलेट’ पर टैप करना होगा।
कंपनी सभी ट्रांसलेशन को डिवाइस पर ही लोकल तौर पर प्रोसेस करती है। इसका डेटा मेटा या किसी दूसरे एक्सटर्नल सर्वर पर नहीं भेजा जाता। यूजर्स को ध्यान देना होगा कि ट्रांसलेशन हर समय बिल्कुल सटीक नहीं हो सकते। इस फीचर को बेहतर बनाने के लिए कंपनी फीडबैक ऑप्शन दे रही है, जहां यूजर अपनी राय दे सकते हैं। कंपनी इन फीडबैक पर काम करके इस फीचर को और बेहतर बना सकती है। आपको बता दें कि इस फीचर को अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी कर सकती है।





