Bihar Politics : महागठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी में शामिल होंगे CPI-CPIM के ये 4 नेता.

Bihar Politics : बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होने हैं, जिससे पहले ही महागठबंधन ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. महागठबंधन ने समन्वय समिति बनाने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव को दी गई है।

सीपीआई-सीपीआई(एम) द्वारा भेजे गए नाम
अध्यक्ष के अलावा समन्वय समिति में 12 सदस्य होते हैं। छह पार्टियों से दो-दो सदस्य चुने जाएंगे, जिनमें सीपीआई-सीपीआई(एम) दो नाम भेजेगी।

12 सदस्यीय समिति गठित
24 अप्रैल को प्रस्तावित पहली बैठक से पहले महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन कर लिया जाएगा। तेजस्वी यादव 12 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष होंगे, लेकिन सदस्यों पर अभी फैसला होना बाकी है। प्रत्येक पार्टी से दो सदस्य बनाये जायेंगे। हालांकि, इसके लिए भाकपा और माकपा ने राजद को अपने कोटे का नाम दे दिया है।

पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने गठित की कमेटी
राजद ने कमेटी गठन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को सौंपी है। माकपा ने राज्य सचिव ललन चौधरी और विधायक दल के नेता अजय कुमार के नाम भेजे हैं। राज्य सचिव रामनरेश पांडेय और रामबाबू कुमार भाकपा के सदस्य होंगे।

सभी दलों के नाम 2-3 दिन में उपलब्ध हो जायेंगे
दो-तीन दिन के अंदर कांग्रेस, भाकपा (माले) और विकासशील इंसान पार्टी की ओर से भी नाम भेज दिए जाएंगे। राजद के दो सदस्यों का चयन तेजस्वी के अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मंजूरी से किया जाएगा। सभी दलों के नाम प्राप्त होने के बाद एक समन्वय समिति गठित की जाएगी।

Leave a Comment