Jio ने एक बार फिर से लाखों नए यूजर्स अपने नेटवर्क में जोड़े हैं। TRAI के नए डेटा के मुताबिक देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास अब 47.24 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स हो गए हैं। जियो के लगातार बढ़ रहे यूजर्स की वजह कंपनी के बजट फ्रेंडली रिचार्ज प्लान हैं। कंपनी के पास हर प्राइस रेंज में रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को जरूरत के हिसाब से बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं। जियो के पास 84 दिनों की वैलिडिटी वाला एक सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। जियो का यह प्लान कई मायनों में Airtel, BSNL और Vodafone Idea के मुकाबले बेहतर है।
Jio का 84 दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो का यह रिचार्ज प्लान 949 रुपये में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो जियो यूजर्स को इसमें पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ दिया जाएगा। यह प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसके अलावा यूजर्स को इसमें रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है।
जियो अपने इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रहा है। हालांकि, यह ऑफर 5G स्मार्टफोन और 5G नेटवर्क के साथ मिलेगा। यही नहीं, जियो अपने इस प्लान के साथ OTT ऐप्स का भी फ्री एक्सेस दे रहा है। यूजर्स को इस प्लान में 84 दिन तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही, JioTV और Jio Cloud का भी एक्सेस मिलेगा।
Jio के अन्य रिचार्ज प्लान
जियो के 84 दिन की वैलिडिटी वाले अन्य प्लान्स की बात करें तो कंपनी के पास डेली 2GB डेटा वाले चार और रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अलग-अलग बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं। जियो के इन चारों प्लान्स- 1028, 1029, 1049 और 1299 रुपये में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100फ्री SMS के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर किया जाएगा।
1028 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं, 1029 रुपये वाले प्लान में Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 1049 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को SonyLIV और Zee5 का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा। 1299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को Netflix का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाएगा।