Summer Special Trains : गर्मी की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेनों की सेवाएं बढ़ाईं.

Summer Special Trains  : यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार किया है। ट्रेन संख्या 07325/07326 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार-एसएसएस हुबली जंक्शन) और ट्रेन संख्या 06559/06560 (एसएमवीटी बेंगलुरु-ऑरेंज-एसएमवीटी बेंगलुरु) की सेवाओं और परिचालन को दोनों दिशाओं में चार और पांच यात्राओं तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ये ट्रेनें मौजूदा सेवा कार्यक्रम, समय सारिणी, ट्रेन संरचना और स्टॉप के अनुसार संचालित होंगी। बताया गया है कि ट्रेन संख्या 07325 (एसएसएस हुबली जंक्शन-कटिहार) समर स्पेशल 28 मई से 18 जून तक प्रत्येक बुधवार को एसएसएस हुबली जंक्शन से 15:15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 14:00 बजे कटिहार पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07326 (कटिहार-एस.एस.एस. हुबली जंक्शन) समर स्पेशल 31 मई से 21 जून तक हर शनिवार को कटिहार से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10:50 बजे एस.एस.एस. हुबली जंक्शन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 06559 (एस.एम.वी.टी. बेंगलुरु-नारंगी) समर स्पेशल 27 मई से 24 जून तक हर मंगलवार को एस.एम.वी.टी. बेंगलुरु से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और चौथे दिन सुबह 5:00 बजे नारंगी पहुंचेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 06560 (नारंगी-एस.एम.वी.टी. बेंगलुरु) समर स्पेशल 31 मई से 28 जून तक हर शनिवार को नारंगी से शाम 5:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 9:45 बजे एस.एम.वी.टी. बेंगलुरु पहुंचेगी।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क निदेशक कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों के रूट, स्टॉप और समय की जानकारी IRCTC की वेबसाइट और पूसा रेलवे के सोशल मीडिया हैंडल पर उपलब्ध है। उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि वे यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की जानकारी अवश्य जांच लें।

Leave a Comment