Indian Cricket Test Team : जून में जमकर खेला जाएगा टीम इंडिया भी भरेगी हुंकार.

क्रिकेट फैंस के लिए जून का महीना क्रिकेट के रोमांच से भरपूर होने वाला है। अगले महीने इंटरनेशनल क्रिकेट का पूरा शेड्यूल फुल पैक है और हर दिन मैदान पर रोमांच देखने को मिलेगा। IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल तक, साथ ही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज, सब कुछ इसी महीने होने वाला है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी जून में इंग्लैंड दौरे का आगाज करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इसी महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। आइए डालते हैं जून में होने वाले सभी इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबलों पर एक नजर……..

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का विजेता जून के पहले हफ्ते में ही मिल जाएगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे।

  • 1 जून: क्वालीफायर 2 – पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस – अहमदाबाद
  • 3 जून: फाइनल – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम क्वालीफायर 2 विजेता – अहमदाबाद

वेस्टइंडीज का इंग्लैंड दौरा

  • 1 जून: दूसरा वनडे – कार्डिफ
  • 3 जून: तीसरा वनडे – लंदन
  • 6 जून: पहला T20I मैच – चेस्टर-ले-स्ट्रीट
  • 8 जून: दूसरा T20I मैच – ब्रिस्टल
  • 10 जून: तीसरा T20I मैच – साउथेम्प्टन

बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा

  • 1 जून: तीसरा T20I मैच – लाहौर

वेस्टइंडीज का आयरलैंड दौरा

  • 12 जून: पहला T20I मैच – ब्रेडी
  • 14 जून: दूसरा T20I मैच – ब्रेडी
  • 15 जून: तीसरा T20I मैच – ब्रेडी

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2025 फाइनल 

  • 11-15 जून: WTC फाइनल – साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया – लॉर्ड्स, लंदन

भारत का इंग्लैंड दौरा

  • 20-24 जून: पहला टेस्ट – लीड्स

बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा

  • 17-22 जून: पहला टेस्ट – गॉल
  • 25-29 जून: दूसरा टेस्ट – कोलंबो

ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरा

  • 25-29 जून: पहला टेस्ट – ब्रिजटाउन

साउथ अफ्रीका का जिम्बाब्वे दौरा

28 जून – 2 जुलाई: पहला टेस्ट- बुलावायो

वेस्टइंडीज महिला टीम का इंग्लैंड दौरा

  • 4 जून: दूसरा वनडे – लीसेस्टर
  • 7 जून: तीसरा वनडे – टॉन्टन

साउथ अफ्रीका महिला टीम का वेस्टइंडीज दौरा

  • 11 जून: पहला वनडे – बारबाडोस
  • 14 जून: दूसरा वनडे – बारबाडोस
  • 17 जून: तीसरा वनडे – बारबाडोस
  • 20 जून: पहला T20I मैच – ब्रिजटाउन
  • 22 जून: दूसरा T20I मैच – ब्रिजटाउन
  • 23 जून: तीसरा T20I मैच – ब्रिजटाउन

भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरा

  • 28 जून: पहला T20I – नॉटिंघम।

Leave a Comment