Excitel Planning To Launch Iptv Service : अभी तक टीवी चैनल देखने के लिए सेट-टॉप-बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर यूजर इसी तकनीक की मदद से टीवी चैनल देखते हैं। अगर आपसे कहा जाए कि आप इन सबके बिना भी सीधे अपने मोबाइल या टीवी पर चैनल देख सकते हैं। क्या आप यकीन करेंगे? लेकिन ये सच है। हाल ही में बीएसएनएल की ओर से आईपीटीवी लॉन्च किया गया था। अब इस मामले पर एक्साइटेल की ओर से विस्तृत जानकारी दी गई है। दिल्ली की ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटेल के सीईओ विवेक रैना ने विस्तार से चर्चा की है।
ईटी से बात करते हुए विवेक ने कहा, ‘हम केबल टीवी बॉक्स, एंड्रॉयड बॉक्स के सिस्टम को बदलने के बारे में सोच रहे हैं। यूजर्स को सभी चैनल और ओटीटी एक ही कीमत पर मिलने चाहिए। साथ ही उन्हें इसके लिए अलग से कुछ भी भुगतान करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। उन्हें इस पर लाइव टीवी, ओटीटी कंटेंट और यूट्यूब भी मिल सकता है। अभी केबल प्लान में सभी सेवाओं के लिए अलग से भुगतान करना होता है। कंपनी का लक्ष्य 18 महीने में 20 लाख नए यूजर जोड़ने का है।’
अभी तक यूजर्स को सभी सेवाएं केबल ऑपरेटर की मदद से मिलती हैं। लेकिन अब इसे शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। उनका कहना है कि एक नए फाइबर सिस्टम पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद यूजर्स को फास्ट इंटरनेट के साथ-साथ बिना बॉक्स के भी टीवी चैनल देखने का मौका मिलेगा। यही वजह है कि सबसे ज्यादा फोकस इसी सर्विस पर है।
इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (आईपीटीवी) एक डिजिटल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम है जो इंटरनेट पर टीवी कंटेंट उपलब्ध कराता है। यह पारंपरिक टेरेस्ट्रियल, सैटेलाइट या केबल फॉर्मेट से अलग है। हाल ही में एयरटेल की तरफ से भी आईपीटीवी की शुरुआत की गई है। एयरटेल ने करीब 2 हजार शहरों में यह सर्विस शुरू की है। अब सभी कंपनियों की नजर इस सर्विस पर है। एक्साइटेल भी सर्विस पर फोकस कर रही है। एक्साइटेल की बात करें तो यह कंपनी अब 40 शहरों तक पहुंच चुकी है और यहां इसके 10 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसमें से 5 लाख सिर्फ दिल्ली में हैं। कंपनी के सबसे ज्यादा यूजर दिल्ली में हैं। कंपनी का इंटरनेट हैदराबाद, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों और यहां तक कि हरियाणा में भी है