इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए दुनियाभर में वॉट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग अपने स्मार्टफोन में इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए नए फीचर्स लाती रहती है। अब वॉट्सऐप एक ऐसा यूजफुल फीचर लाने जा रहा है जो यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म कर देगा। वॉट्सऐप में आने वाला फीचर स्मार्टफोन की स्टोरेज को फुल होने से बचाएगा।
दरअसल आज के समय में चैटिंग के अलावा फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेजने के लिए भी सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल होता है। अगर आप इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक-दो ग्रुप में जुड़े हैं तो दिनभर कई सारी फोटोज और वीडियो आती होंगी। लगातार मीडिया फाइल्स आने से फोन की स्टोरेज भी तेजी से फुल होती है। लेकिन अब वॉट्सऐप ने इस परेशानी का तोड़ भी निकाल लिया है।
WhatsApp अपने यूजर्स को HD क्वालिटी में फोटो सेंड करने का ऑप्शन देता है। ऐसे में अगर आपके वॉट्सऐप में लगातार HD क्वालिटी की फोटो आती हैं और वे HD क्वालिटी में डाउनलोड होती है तो इससे फोन की स्टोरेज जल्दी भरती है। अब इस समस्या को खत्म करने के लिए वॉट्सऐप नए अपडेट के साथ यूजर्स के लिए डाउनलोड क्वालिटी फीचर ला रहा है।
Wabetainfo ने शेयर की जानकारी
वॉट्सऐप के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर्स पर जानकारी रखने वाली पॉपुलर वेबसाइट Wabetainfo की तरफ से नए फीचर की जानकारी दी गई है। Wabetainfo के मुताबिकि नए फीचर को WhatsApp beta for Android 2.25.18.11 में स्पॉट किया गया है। वॉट्सऐप यूजर्स को आने वाले अपमकिंग अपडेट्स के साथ Download Quality का भी ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन से आप मैनुअली सेट कर पाएंगे कि वॉट्सऐप पर आने वाले मीडिया फाइल्स HD क्वालिटी में डाउनलोड हों या फिर SDI क्वालिटी में सेव हों।
Wabetainfo की तरफ से अपकमिंग डाउनलोड क्वालिटी फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि वॉट्सऐप यूजर्स को सेटिंग ऑप्शन में स्टोरेज एंड डाटा सेक्शन पर विजिट करना होगा। इस सेक्शन में यूजर्स को आटो डाउनलोड क्वालिटी का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स यहां पर HD और SD क्वालिटी के ऑप्शन में से किसी एक का चुनाव कर सकेंगे। बता दें कि यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में हैं। कंपनी ने इसे अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए ही रोलाउट किया है।