Realme ला रहा है 6000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, Narzo 80 Lite 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म.

Realme ला रहा है 6000mAh बैटरी वाला धांसू स्मार्टफोन, Narzo 80 Lite 5G की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में रियलमी एक पॉपुलर कंपनी है। लो बजट सेगमेंट और मिडरेंड सेगमेंट में रियलमी के स्मार्टफोन्स जमकर पसंद किए जाते हैं। अगर आप रियलमी के फैंस हैं और एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। रियलमी भारत में एक नया स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Lite 5G लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको लो प्राइस में तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।

आपको बता दें कि रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Narzo 80 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस सीरीज में इससे पहले Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G को मार्केट में पेश कर चुकी है। अगर आप नया फोन खरीदने वाले हैं तो आप इस स्मार्टफोन के लिए कुछ दिनों का और इंतजार कर सकते हैं।

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने Realme Narzo 80 Lite 5G के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। अमेजन की माइक्रोसाइट से इसकी इंडिया लॉन्च भी कंफर्म हो गई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। फिलहाल अभी कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

Realme Narzo 80 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 80 Lite 5G में कंपनी 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है।
डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस एमोलेड पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है।
स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन मिल सकती है।
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
लीक्स की मानें तो रियलमी के इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।
परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।

Leave a Comment