Apple का सालाना डेवलपर्स कांफ्रेंस WWDC 2025 आज यानी 9 जून को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में कंपनी iOS 26, iPadOS 26, MacOS 26, WatchOS 26 समेत कई प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है। पिछले साल एप्पल ने iOS 18, iPadOS 18, tvOS 18 आदि पेश किए थे। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल के इस डेवलपर्स कांफ्रेंस में भी पिछले साल की तरह ही Apple Intelligence पर फोकस रहेगा। कंपनी अपने डिवाइसेज में एआई बेस्ड फीचर्स की घोषणा कर सकती है।
एप्पल के इस डेवलपर्स कांफ्रेंस का कीनोट भारतीय समय अनुसार रात के 10:30 बजे आधिकारिक YouTube चैनल, वेबसाइट और Apple TV पर आयोजित किया जाएगा। यह डेवलपर्स कांफ्रेंस 9 जून से लेकर 13 जून तक आयोजित किया जाएगा, लेकिन इसका मुख्य आकर्षण कीनोट रहेगा, जिसमें एप्पल अपने भविष्य के ऑपरेटिंग सिस्टम और डिवाइसेज के बारे में घोषणाएं कर सकता है।
iOS 26 में क्या होगा खास?
एप्पल इस साल iOS 18 के बाद सीधा iOS 26 रिलीज कर सकता है। कंपनी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नंबर को साल के हिसाब से रख सकती है, ताकि यूजर्स को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर किसी तरह की कंफ्यूजन न हो। यह ऑपरेटिंग सिस्टम कई तरह के बदलाव के साथ आ सकता है। इसमें कई ऐसे फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो एंड्रॉइड से लिए गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के विजुअल अपीयरेंस को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा। इसे रीडिजाइन किया जा सकता है। यही नहीं, iOS 26 को एप्पल विजन प्रो फ्रेंडली बनाया जाएगा। इसके अपीयरेंस में ग्लास वाली फील आएगी।
ऐप्स को नेविगेट करते समय यूजर्स इसे एक्सपीरियंस कर सकेंगे। इसके अलावा ऐप्स के आइकन के शेप को भी बदला जा सकता है। इसके अलावा पहली बार एप्पल के आईफोन में यूजर्स को बैटरी चार्ज करते समय इसमें लगने वाले समय की जानकारी भी मिल सकती है। ये कुछ फीचर्स एंड्रॉइड से लिए गए हैं।
iOS 26 की तरह ही ipadOS 26, macOS 26, tvOS 26, watchOS 26 और VisioOS में भी ये बदलाव देखने को मिलेंगे। एप्पल अपने सॉफ्टवेयर इकोसिस्टम में एआई को और बेहतर बनाएगा। एप्पल इंटेलिजेंस को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें ChatGPT के लेटेस्ट मॉडल पर आधारित फीचर्स मिल सकते हैं। यही नहीं, इस डेवलपर्स कांफ्रेंस में कंपनी अपने iPhone 17 Air की झलक भी दिखा सकती है।