17 Sawan Special Trains : श्रावणी मेले में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात, 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

17 Sawan Special Trains : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है। अब रेलवे ने सावन के महीने में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी की घोषणा की है। रेलवे ने 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जयनगर से आसनसोल और रक्सौल से देवघर और समस्तीपुर रेल मंडल के अन्य स्टेशनों तक चलेगी, जिसका लाभ बिहार से आने वाले यात्रियों को मिलेगा। पूर्व मध्य रेलवे के रेल परिचालन प्रमुख सरस्वती चंद्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ को छोड़कर सभी ट्रेनों का न्यूनतम ठहराव समय बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया गया है और सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 02 मिनट दिया गया है।

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की सूची यहां देखें।

1. ट्रेन संख्या 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-जमालपुर-किऊल-जाझा-झासीडीह होते हुए) (सप्ताह में तीन दिन):- ट्रेन संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11/07/2025 से 08/08/2025 तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी – मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयनगर से 22:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:30 बजे आसनसोल पहुंचकर 09:05 बजे झासीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर कॉल करेगी। बदले में, ट्रेन संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12/07/2025 से 09/08/2025 तक सप्ताह में तीन दिन – बुधवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी, जो 13:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी, 14:30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी और अगले दिन 04:20 बजे जयनगर पहुंचेगी।

2. गाड़ी संख्या 05545/05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-मोकमा-किउल-जमालपुर-भागलपुर) (सप्ताह में तीन दिन):- गाड़ी संख्या 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 13.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को 05.15 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी। विपरीत दिशा में, गाड़ी संख्या 05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 13.07.2025 से 08.08.2025 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को 05.15 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 16.50 बजे देवघर पहुंचेगी। 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 13/07/2025 से 08/08/2025 तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को देवघर से 17:50 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

3. ट्रेन नंबर 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल: एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) 03236/03235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर स्पेशल 13 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक प्रत्येक रविवार को दानापुर और साहिबगंज के बीच मोकामा किउल-सुल्तानगंज-भागलपुर के रास्ते संचालित होगी. यह स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 13236/13235 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी के समय और ठहराव के अनुसार चलेगी।

4. गाड़ी संख्या 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में पांच दिन): – गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक सप्ताह में पांच दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार और बुधवार को आसनसोल से 17:00 बजे प्रस्थान करेगी और देर रात 01:30 बजे पटना पहुंचेगी तथा जसीडीह और अन्य स्टेशनों पर 18:32 बजे रुकेगी। बदले में, ट्रेन संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12/07/2025 से 10/08/2025 तक सप्ताह में पांच दिन शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को पटना से 02.50 बजे प्रस्थान करेगी और 12/07/2025 से 10/08/2025 तक सप्ताह में पांच दिन शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी और 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

5. ट्रेन संख्या 05028/05027 बरहनी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 05028 बरहनी-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 09.07.2025 से 10.08.2025 तक प्रतिदिन 17.30 बजे बरहनी से प्रस्थान करेगी और हाजीपुर रुकते हुए 13.00 बजे देवघर पहुंचेगी. 01.20 बजे, शाहपुर पटोरी 02.15 बजे, बरौनी 03.10 बजे, बेगुसराय 03.40 बजे, मुंगेर 05.15 बजे, सुल्तानगंज 06.40 बजे और अगले दिन अन्य स्टेशन। विपरीत दिशा में ट्रेन नं. 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 10/07/2025 से 11/08/2025 तक प्रतिदिन 18:45 बजे देवघर से प्रस्थान करेगी और 21:28 बजे सुल्तानगंज, 23:15 बजे मुंगेर, अगले दिन 00:08 बजे बेगुसराय, 00:30 बजे बरौनी, 01:30 बजे शाहपुर पथोरी, 01:30 बजे हाजीपुर पहुंचेगी। 02:30 बजे, छपरा 05:00 बजे और गोरखपुर 09:30 बजे और बरहनी 12:30 बजे पहुंचेगी।

6. ट्रेन नं. 08855/08856 गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल: ट्रेन नं. 08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11, 14, 18, 21, 25, 28 जुलाई, 01 और 04 अगस्त, 2025 (शुक्रवार और सोमवार) को गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल 12, 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई, 02 और 05 अगस्त, 2025 (शनिवार और मंगलवार) को मधुपुर से दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

7. ट्रेन नंबर 03480/03479 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 03480 जमालपुर-सुल्तानगंज श्रावणी मेला स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 09:05 बजे जमालपुर से प्रस्थान करेगी और 10:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी। जबकि, ट्रेन संख्या 03479 सुल्तानगंज-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 11:15 बजे सुल्तानगंज से प्रस्थान करेगी और 12:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

8. ट्रेन संख्या 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल:- ट्रेन संख्या 03442 जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 और 27 जुलाई, 3 और 10 अगस्त 2025 (रविवार) को जमालपुर से 05:10 बजे प्रस्थान करेगी और 10:10 बजे देवघर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03441 देवघर-जमालपुर श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 और 27 जुलाई, 3 और 10 अगस्त 2025 (रविवार) को देवघर से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और 22:05 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

9. ट्रेन संख्या 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल:- ट्रेन संख्या 03444 देवघर-गोड्डा श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 और 27 जुलाई, 3 और 10 अगस्त, 2025 (रविवार) को सुबह 10:45 बजे देवघर से खुलेगी और दोपहर 12:40 बजे गोड्डा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नं. 03443 गोड्डा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13, 20 और 27 जुलाई, 3 और 10 अगस्त, 2025 (रविवार) को दोपहर 1:15 बजे गोड्डा से खुलेगी और दोपहर 3:05 बजे देवघर पहुंचेगी.

10. ट्रेन संख्या 03501/03502 जसीडीह-बैद्यनाथम-जसीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 03501 जसीडीह-बैद्यनाथम स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 04:30 बजे जसीडीह से रवाना होगी और 04:45 बजे बैद्यनाथम पहुंचेगी। बदले में, ट्रेन संख्या 03502 बैद्यनाथम-जसीडीह स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 04:55 बजे बैद्यनाथम से रवाना होगी और 05:10 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

11. ट्रेन संख्या 03503/03504 जसीडीह-बैद्यनाथम-जसीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक): – ट्रेन संख्या 03504 बैद्यनाथम-जसीडीह स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 13:05 बजे बैद्यनाथम से प्रस्थान करेगी और 13:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। बदले में, ट्रेन संख्या 03503 जसीडीह-बैद्यनाथम स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 13:35 बजे जसीडीह से प्रस्थान करेगी और 13:50 बजे बैद्यनाथम पहुंचेगी।

12. ट्रेन संख्या 03505/03506 जसीडीह-बैद्यनाथम-जसीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 03506 बैद्यनाथम-जसीडीह स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 22:00 बजे बैद्यनाथम से रवाना होगी और 22:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। बदले में, ट्रेन संख्या 03505 जसीडीह-बैद्यनाथम स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 21:25 बजे जसीडीह से रवाना होगी और 21:45 बजे बैद्यनाथम पहुंचेगी।

13. ट्रेन संख्या 03146/03145 जसीडीह-दुमका-झासीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 03146 ​​जसीडीह-दुमका स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 08:50 बजे जसीडीह से प्रस्थान करेगी और 10:30 बजे दुमका पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03145 दुमका-झारखंड स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 10:45 बजे दुमका से प्रस्थान करेगी और 12:40 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

14. ट्रेन संख्या 03148/03147 जसीडीह-दुमका-झारखंड मेमू स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 03148 जसीडीह-दुमका स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 18:00 बजे जसीडीह से प्रस्थान करेगी और 19:50 बजे दुमका पहुंचेगी। विपरीत दिशा में, ट्रेन संख्या 03147 दुमका-झारखंड स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 20:05 बजे दुमका से प्रस्थान करेगी और 21:50 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

15. ट्रेन संख्या 03507/03508 देवघर-झारखंड-देवघर मेमू स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 03507 देवघर-झारखंड स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन देवघर से 08:20 बजे प्रस्थान करेगी और 22:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी। विपरीत दिशा में, ट्रेन संख्या 03508 जसीडीह-देवघर स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन जसीडीह से 22:05 बजे प्रस्थान करेगी और 22:20 बजे देवघर पहुंचेगी।

16. ट्रेन संख्या 03150/03149 जसीडीह-गोड्डा-जसीडीह मेमू स्पेशल (दैनिक): – ट्रेन संख्या 03150 जसीडीह-गोड्डा स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 13:00 बजे जसीडीह से प्रस्थान करेगी और 14:50 बजे गोड्डा पहुंचेगी। बदले में, ट्रेन संख्या 03149 गोड्डा-जसीडीह स्पेशल 11/07/2025 से 09/08/2025 तक प्रतिदिन 15:00 बजे गोड्डा से प्रस्थान करेगी और 17:05 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

17. ट्रेन संख्या 07540/07539 कटिहार-मनिहार-कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल (दैनिक):- ट्रेन संख्या 07540 कटिहार-मनिहार स्पेशल दिनांक 01.07.2025 से 31.07.2025 तक प्रतिदिन 20:30 बजे कटिहार से प्रस्थान करेगी तथा 21:30 बजे मनिहार पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 07539 मनिहार-कटिहार स्पेशल दिनांक 02.07.2025 से 01.08.2025 तक प्रतिदिन 05:00 बजे मनिहार से प्रस्थान करेगी तथा 06:00 बजे कटिहार पहुंचेगी।

04 जोड़ी ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर 02 मिनट रुकेंगी:- मेला अवधि के दौरान निम्नलिखित ट्रेनें सुल्तानगंज स्टेशन पर 02 मिनट रुकेंगी।

1. ट्रेन नं. 1. ट्रेन नं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 17.45 बजे पहुंचेगी और 17.47 बजे रवाना होगी।

2. ट्रेन नं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 00.11 बजे पहुंचेगी और 00.13 बजे रवाना होगी।

3. ट्रेन नं. 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 08.04 बजे पहुंचेगी और 08.06 बजे रवाना होगी।

4. ट्रेन नं. 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 14.08 बजे पहुंचेगी और 14.10 बजे रवाना होगी।

5. ट्रेन संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 13.38 बजे पहुंचेगी और 13.40 बजे रवाना होगी।

6. ट्रेन संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 13.50 बजे पहुंचेगी और 13.52 बजे रवाना होगी।

7. ट्रेन संख्या 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 13.02 बजे पहुंचेगी और 13.04 बजे रवाना होगी।

8. ट्रेन संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) सुल्तानगंज स्टेशन पर 17.55 बजे पहुंचेगी और 17.57 बजे रवाना होगी।

मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने के समय में विस्तार, ट्रेन संख्या 12305/06 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 हावड़ा-पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 22499/22500 देवघर-वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/74 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस, 22213/14 शालीमार-पटना-शालीमार एसी दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 हावड़ा-पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 पटना-कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर हमसफर एक्सप्रेस, 22459/60 मधुपुर-आनंद विहार-मधुपुर हमसफर हमसफर एक्सप्रेस* को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट से कम रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/यात्री ट्रेनें जसीडीह स्टेशन पर पांच मिनट के लिए रुकेंगी।

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029/13030 हावड़ा-मोकमा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13185/13186 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा गंगा सागर एक्सप्रेस, 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन मेले के दौरान बंद रहेगा।

Leave a Comment