BSNL Launches Special Yatra SIM : अमरनाथ यात्रा के लिए BSNL का स्पेशल Yatra SIM कार्ड लॉन्च, 15 दिन की वैधता और बेहतरीन नेटवर्क कनेक्टिविटी.

BSNL Launches Special Yatra SIM  : अमरनाथ यात्रा के लिए बीएसएनएल ने एक खास यात्रा सिम कार्ड लॉन्च किया है। बीएसएनएल के इस खास सिम कार्ड से अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्री कम खर्च में अपने परिजनों से जुड़े रह सकेंगे। इस खास यात्रा सिम कार्ड की कीमत 200 रुपये से भी कम है और इसमें यूजर्स को 15 दिनों की वैधता मिलती है। आपको बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाने वाले तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 3 जुलाई से रवाना हो चुका है। यह यात्रा अगले 33 दिनों तक जारी रहेगी।

यात्रा सिम में मिलने वाले फायदे
भारत संचार निगम लिमिटेड के इस खास यात्रा सिम को जम्मू-कश्मीर के लखनपुर, बालटाल, पहलगाम, भगवती नगर, चंद्रकोट समेत कई महत्वपूर्ण जगहों से खरीदा जा सकता है। बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिए बताया कि इस सिम कार्ड की वैधता 15 दिनों की है। इसके लिए यूजर को 196 रुपये खर्च करने होंगे।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री बीएसएनएल के इस खास सिम कार्ड के जरिए बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के जरिए अपने परिजनों से जुड़े रहेंगे। यूजर्स को 4जी इनेबल्ड सिम कार्ड दिए जाएंगे, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस और डेटा का लाभ मिलेगा।

यात्रा सिम कार्ड कैसे खरीदें?

जम्मू-कश्मीर की घाटी में हर साल आयोजित होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। बीएसएनएल यात्रा सिम कार्ड खरीदने के लिए यूजर्स को श्री अमरनाथ यात्रा स्लिप के साथ केवाईसी नो योर कस्टमर के लिए अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र देना होगा। इसके बाद तीर्थयात्रियों को बीएसएनएल का एक्टिव सिम कार्ड मिलेगा। अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले कई महत्वपूर्ण स्थानों जैसे लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम, बालटाल आदि से यह यात्रा सिम कार्ड खरीद सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर की घाटी में स्थित अमरनाथ यात्रा मार्ग पर केवल बीएसएनएल का नेटवर्क काम करता है। अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण इस यात्रा मार्ग पर केवल भारत संचार निगम लिमिटेड ने ही अपने बेस टावर लगाए हैं। इस मार्ग पर अन्य कंपनियों के टावर नहीं हैं, जिसके कारण यूजर्स को केवल यात्रा सिम कार्ड के जरिए ही कनेक्टिविटी मिलेगी। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर में केवल दूसरे राज्यों के यूजर्स के पोस्टपेड सिम कार्ड ही काम करते हैं। जम्मू-कश्मीर में प्रीपेड उपभोक्ताओं के सिम कार्ड काम नहीं करते।

Leave a Comment